ENG v AUS: ये है इस मैच की Dream11, ये हो सकते हैं बड़े खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 32वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान खेला जा रहा है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 32वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान खेला जा रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ENG v AUS: ये है इस मैच की Dream11, ये हो सकते हैं बड़े खिलाड़ी

प्रतिकात्‍मक चित्र( Photo Credit : File Photo)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 32वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान खेला जा रहा है. आज का मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. विश्व कप 2019 में इंग्लैंड पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों मैच हार चुका है. यदि आज वह ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राहें काफी मुश्किल हो जाएंगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में भारत से ही केवल एक मुकाबला हारा है. आइए जानें क्‍या होगी दोनों की ड्रीम 11..

Advertisment

दोनों टीमों के बीच जंग से पहले आइए जान लें कि वो कौन-कौन से रिकॉर्डस हैं, जो आज दांव पर हैं...

World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos

1,000 रनः ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जॉस बटलर ने अभी तक 27 मैचों में कुल 901 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में अगर वह 99 रन बना लेते हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वो अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे. 
6000 रनः बटलर ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अगर वह 106 रन बनाने में कामयाब रहे तो लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लेंगे. 
250 चौकेः शॉन मार्श (247) इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ तीन चौके लगाने के साथ ही वनडे में अपने 250 चौके पूरे कर लेंगे. 
100 विकेटः ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस अगर इस मैच में सात विकेट लेने में कामयाब रहे तो एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेगे.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: विश्‍व कप के वो यादगार मुकाबले जिन्‍होंने थाम ली थीं फैंस की सांसें

100 छक्केः ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एकदिवसीय मैचों में अब तक 92 छक्के लगा चुके हैं. इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ 8 छक्के लगाने के साथ ही वनडे में उनके 100 छक्के पूरे हो जाएंगे. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के 41वें खिलाड़ी बनेंगे. 
500 चौकेः विश्‍व कप में अभी तक कुल दो शतक जमा चुके डेविड वार्नर (494) इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ हुए मैच में 6 चौके लगाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे.

सबसे ज्यदा शतक: डेविड वार्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के लिए वनडे में 16 शतक लगाए हैं. इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ अगर वह शतक लगाने में कामयाब रहे तो ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यदा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएगे. डेविड वार्नर से पहले रिकी पोंटिंग (29) और मार्क वॉ (28) के नाम हैं.अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो रूट ने 32 शतक ठोंके हैं. आज अगर वह शतक बनाने में सफल रहे तो इंग्‍लैंड (England) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी वह संयुक्त रूप से केविन पीटरसन (32) के साथ मौजूद हैं. पहले स्थान पर एलिस्टर कुक (38) का नाम आता हैं.

ऑस्‍टेलिया का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं. इंग्‍लैंड (England) ने 61 और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) ने 81 मैच जीते हैं. तीन मैच रद और दो टाई रहे हैं. वहीं अगर विश्‍व कप की बात करें तो अभी तक 7 बार इंग्‍लैंड (England) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) का आमना-सामना हुआ हैं. इस दौरान भी ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) ने 5, जबकि इंग्‍लैंड (England) ने 2 बार जीता है.

ड्रीम 11 टीम . David Warner (c), Jonny Bairstow, Joe Root, Steve Smith, Eoin Morgan, Jos Buttler (wk), Ben Stokes (vice-captain), Glenn Maxwell, Jofra Archer, Mitchell Starc, Adil Rashid.

इंग्लैंड की संभावित टीम जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, लियाम प्लंकेट, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, नेथन कूल्टर नाइल मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा

Source : News Nation Bureau

World cup 2019 ENG vs AUS England vs Australia cwc 2019 eng v aus dream11 team
      
Advertisment