वर्ल्ड कप 2023 मैचों की टिकेट प्राइज का ऐलान, इतने रुपये से होगी शुरुआत

Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023 : बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 में ईडेन गार्डेन्स में खेले जाने वाले मैचों की टिकेट्स के प्राइज का ऐलान कर दिया है.

Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023 : बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 में ईडेन गार्डेन्स में खेले जाने वाले मैचों की टिकेट्स के प्राइज का ऐलान कर दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023

Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत होगी. पहला मुकाबला WC 2019 की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. जब से टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हुआ है, तभी से फैंस बेसब्री से टिकेट्स का इंतजार कर रहे हैं. मगर, अब बंगाल क्रिकेट संघ ने ईडेन-गार्डेन्स में होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए टिकेट्स की प्राइज का ऐलान कर दिया है. तो आइए आपको बताते हैं की ईडेन-गार्डेन्स में मैच देखने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे...

Advertisment

900 रुपये की मिलेगी सेमीफाइनल की टिकेट

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. अब CAB ने कोलकाता में होने वाले सेमीफाइनल मैच की टिकेट्स की प्राइज बता दी है. सोमवार को बंगाल क्रिकेट संघ ने कहा कि, ईडन गार्डेन्स पर होने वाले ICC World Cup के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए फैंस को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले और सेमीफाइनल की टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से 3 हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे.

ईडेन-गार्डेन्स में है 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता

ईडेन-गार्डेन्स भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है. ईडेन गार्डेन्स को वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैचों की मेजबानी मिली है. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में 63500 दर्शकों की कैपासिटी है. बांग्लादेश-नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच की टिकट सबसे सस्ती है. इस मैच को देखने के लिए फैंस को 650 रुपये (अपर टीयर) देने होंगे. इसके अलावा अन्य टिकट 1000 रुपये (डी एवं एच ब्लॉक) और 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) के होंगे. वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के 2 मुकाबलों की टिकेट्स 800 रुपये (अपर टीयर) 1200 रुपये (डी, एच ब्लॉक), दो हजार रुपये (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) होंगे.

Eden Gardens CAB Eden Gardens Ticket Price In World Cup 2023 eden gardens ticket price ticket price for world cup 2023 semifinal 2023 world cup
      
Advertisment