chinnaswamy stadium pakistan fan fight with police( Photo Credit : Social Media)
AUS vs PAK Viral Video : पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला जा रहै है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कंगारुओं ने पाकिस्तान के सामने 368 रनों का टारगेट सेट किया. लेकिन, इसी बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक वीडियो सामने आया है, जहां मौजूद पुलिस और पाकिस्तानी फैंस के बीच बहस हो रही है. इस वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिस मैच के दौरान पुलिस उन फैंस को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने से मना कर रही है.
चिन्नास्वामी से वायरल हुआ वीडियो
Shame on you, India. 🇮🇳🤮 🤑🥵🥵 #Cricket#PAKvAUSpic.twitter.com/xE398Po9e5
— Live Cricket Score CWC23 #CWC23 #INDvNZ #AUSvPAK (@ICCLiveCoverage) October 20, 2023
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जब भी पाकिस्तान का मुकाबला होता है, तो स्टेडियम में उनके फैंस सपोर्ट करने पहुंचते हैं. इस दौरान वो अपनी टीम का जोश बढ़ाने के लिए खूब नारे-बाजी भी करते हैं. मगर, चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब पाकिस्तानी फैंस 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे, तभी वहां पुलिस आ गई और उन्होंने फैंस को नारे बंद करने के लिए कहा. इसपर पाकिस्तानी फैन भड़क गया और उन्होंने पुलिस के साथ बहस की. वीडियो में सुना जा सकता है कि, पाकिस्तानी फैन पुलिस से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे को लेकर बहस कर रहा है....
बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान टीम ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है. अब चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 368 रनों का टारगेट दिया है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 204/3 (31ओवर) बना लिया है. यदि ऐसे ही रन बनाते रहे, तो पाक इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधार सकती है.
Source : Sports Desk