World Cup 2023 से पहले बीसीसीआई से हो गई गलती, फिर टूट सकता है सपना!

World Cup 2023: साल 2019 के बाद से बीसीसीआई से एक बार फिर से गलती हो गई है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
bcci do a mistake in ind vs wi series world cup 2023

bcci do a mistake in ind vs wi series world cup 2023( Photo Credit : News Nation Team )

World Cup 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा 12 जुलाई से करने जा रही है. इस दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए वनडे और टेस्ट की टीम का ऐलान कर दिया है. सभी हैरान है कि इन दोनों में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. माना जा रहा था कि एशिया कप और विश्वकप को देखते हुए बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दे सकती है. जिससे दूसरे युवाओं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और टीम इंडिया के लिए बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला

बीसीसीआई ने कर दी जल्दबाजी

इन सभी के साथ बीसीसीआई के इस फैसले से टीम इंडिया का सपना एक बार फिर टूट सकता है. क्योंकि अगर खिलाड़ी वेस्टइंडीज टूर पर जाएंगे, थकान होगी या फिर चोटिल हो सकते हैं. तो कैसे वो विश्वकप में परफॉर्म करेंगे. इसलिए सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया जा सकता था. क्योंकि वेस्टइंडीज का दौरा इतना बड़ा दौरा नहीं है कि आप वहां आसानी से ना जीत पाएं. इसलिए कम से कम वनडे में आराम रोहित और कोहली को दे सकते थे.

ये भी पढे़ं : सचिन तेंदुलकर के 2 अनचाहे रिकॉर्ड्स, जिन्हें शायद ही जानते होंगे आप

साल 2019 की गलती एक बार फिर से बोर्ड ने कर दी

विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सामने कोई बड़ी सीरीज नहीं है. टीम को इसके बाद आयरलैंड के साथ मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद एशिया कप 2023 होना है. इसलिए एशिया कप में बड़े खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती थी. यही गलती बीसीसीआई से साल 2019 के विश्व कप से पहले हुई थी. टीम को लगातार मुकाबले खेलने पड़े थे. जिसका नतीजा हम सभी के सामने है.

world cup Rohit Sharma World Cup 2023 Virat Kohli Team India bcci
      
Advertisment