/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/17/jason-roy-81.jpg)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आईसीसी विश्व कप-2019 के अगले दो मैच नहीं खेलेंगे. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है. इंग्लैंड को मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. उसके बाद उसे 27 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ उतरना है. रॉय को बीते शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी इसलिए वे पारी की शुरुआत करने भी नहीं आए थे. जोए रूट ने पारी की शुरुआत की थी.
World Cup Schedule | Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले मैच से पहले उनके ऊपर फैसला लिया जाएगा. रॉय के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. रॉय के जान के बाद जेम्स विंसे का अंतिम-11 में चुने जाना तय माना जा रहा है. वहीं मोर्गन पर अगले 24 घंटे में फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः World Cup: भारत से हारने के बाद जानें क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज
वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की ओर से दूसरे और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर हैं. जेसन रॉय ने केवल तीन मैचों में 215 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है. जेसन रॉय के अगले दो मैचों में ना खेलने की जानकारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई है.
यह भी पढ़ेंः INDvPAK: 'हार के भूत' से बुरी तरह डरे हुए थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, सरफराज को दी थी ये सलाह
इंग्लैंड 18 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में अपना पांचवां मुकाबला खेलेगी. वहीं, 21 जून को लीड्स में इंग्लैंड को श्रीलंका से भिड़ना है. अगर इस बीच जेसन रॉय ठीक नहीं होते हैं तो फिर अगला मैच 25 जून को इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जिसमें जेसन रॉय की कमी खल सकती है. फिलहाल, इंग्लैंड की टीम चार मैचों में 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.
Source : News Nation Bureau