New Update
Babar Azam On Pakistan Semi Final Scenario( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam On Pakistan Semi Final Scenario( Photo Credit : Social Media)
Babar Azam On Pakistan Semi Final Scenario : वर्ल्ड कप 2023 अब तक पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा है. टीम 8 अंकों के साथ मौजूदा समय में प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मिली न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि, अभी भी एक मुश्किल समीकरण के साथ ही पाक के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बचा है. लेकिन, वो समीकरण ऐसा है, जिसे हासिल करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है. मगर, इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच से एक शाम पहले जोश दिखाया और अंतिम-4 में पहुंचने की संभावना पर बात की. तो आइए आपको बताते हैं बाबर ने क्या कहा...
क्या बोले Babar Azam ?
इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान को शनिवार के दिन कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में करो या मरो मुकाबला खेलना है. अब इस मैच से एक शाम पहले पाक कैप्टन Babar Azam ने सेमीफाइनल की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा, "उनके पास नेट रनरेट से निपटने का प्लान है. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. हम अपने अभियान को हाई लेवल पर ले जाकर खत्म करने चाहेंगे. हमारे पास नेट रन-रेट से निपटने के लिए एक योजना है और हम उस पर अमल करने की कोशिश करेंगे. हमने योजना बना ली है कि पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करना है. अगर फखर जमां 20-30 ओवर खेलते हैं तो हम वह हासिल कर सकते हैं जो आवश्यक है. मैच के दौरान इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की भूमिका भी अहम होगी."
ये भी पढ़ें : कुदरत के निजाम से फिर नहीं बच पाया पाकिस्तान, मिला ऐसा टारगेट, जिसे हासिल करना नामुमकिन
नेट रन रेट पर अटका है पाकिस्तान का मामला
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. अब यदि पाकिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी जीत की जरूरत है. पाक को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो टीम को एक बड़ी जीत की दरकार है. यदि पाकिस्तान शनिवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, यदि पाकिस्तान चेज करने उतरा है, तो महज 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा और वह अंतिम-4 में पहुंच सकती है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान टीम खराब नेट रन रेट के चलते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई है.
Source : Sports Desk