AUSVsPAK: ऐसी रही ऑस्‍ट्रेलिया की पारी, स्‍लॉग ओवर में गंवाए 6 विकेट

पांच बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉस हार कर पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
AUSVsPAK: ऐसी रही ऑस्‍ट्रेलिया की पारी, स्‍लॉग ओवर में गंवाए 6 विकेट

आमिर की घातक गेंदबाजी से ऑस्‍ट्रेलया पस्‍त

पांच बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉस हार कर पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. छह गेंद पहले ही पूरी टीम ढेर हो गई. एक बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रहे कांगारुओं को पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने 307 रन पर ही ढेर कर दिया. मोहम्‍मद आमिर ने कुल 5 विकेट झटके. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने शानदार शतक और एरोन फिंच ने हाफ सेंचुरी लगाई.

Advertisment

यह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (Icc Cricket World Cup 2019) का 17वां मैच है. पाकिस्तानी टीम तीन मुकाबलों में से एक में जीती और एक में हारी है. जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. नतीजतन उनके कुल 3 अंक हैं और वह इस समय अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं. वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः AUS Vs PAK: ऑस्‍ट्रेलिया ने दिया 308 रन का लक्ष्य, स्‍लॉग ओवर में पाक गेंदबाजों का जलवा, पढ़ें हर गेंद की रिपोर्ट

स्‍लॉग ओवरों में पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी आस्‍ट्रेलियन टीम 50 ओवर से पहले ही आउट हो गई. वहाब रियाज, मोहम्‍मद आमिर, हसन अली ने स्‍लॉग ओवरों में कहर बरपाते हुए 6 विकेट झटक लिए. 43वें ओवर की पहली गेंद से शुरू हुआ विकेटों का पतझड़ 49वें आवर में आकर थमा. इस दौरान आमिर ने ख्‍वाजा, मार्श, कैरी और स्‍टार्क के विकेट झटके. 43वें ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 278/5 हो गया. इसमें 29 रन और जोड़कर 5 खिलाड़ी चलते बने.

यह भी पढ़ेंः World Cup, AUS vs PAK Live: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए फखर जमान

वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 2017 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 130 और एडिलेड में 179 रन बनाए थे. कप्तान एरॉन फिंच 84 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की. फिंच को मोहम्मद आमिर ने पवेलियन भेजा. वॉर्नर को शाहीन अफरीदी ने आउट किया.

  • 49वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-307, केन रिचर्डसन 1(1)
  • स्‍लॉग ओवरों में पाकिस्‍तानी गेंदबाजों का कहर बरप रहा है. इस ओवर में आमिर ने 2 विकेट लिया.
  • 48वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-302/8, स्‍टार्क 0 (3), (4) एलेक्‍स कैरी 19(19)
  • हसन अली के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए पैट कमिंस. केवल 2 रन आए.
  • 47वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-299/6, पैट कमिंस 1 (4) एलेक्‍स कैरी 18(18)
  • इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही वहाब रियाज ने कुल्‍टर नाइल को आउट कर ऑस्‍ट्रेलिया को सातवां झटका दिया.
  • 46वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-298/6, कुल्‍टर नाइल 1(1), एलेक्‍स कैरी 17(17)
  • इस ओवर में हसन अली ने केवल 7 रन दिए.
  • 45वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-291/6, कुल्‍टर नाइल 1(1), एलेक्‍स कैरी 11(12)
  • मोहम्‍मद आमिर ने अपने इस ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को छठा झटका दिया. शॉन मार्श 23(25)रन बनाकर शोएब मलिक के हाथों कैच आउट हुए.
  • 44वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-286/5, शॉन मार्श 22(24), एलेक्‍स कैरी 8(9)
  • हसन अली के इस ओवर की पहली गेंद पर कैरी ने चौका लगाया.
  • 43वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-278/5, शॉन मार्श 20(23), एलेक्‍स कैरी 1 (4) मोहम्‍मद आमिर ने खतरनाक साबित हो रहे ख्‍वाजा को आते ही चलता किया. उस्‍मान ख्‍वाजा 13 (11) रन बनाकर रियाज के हाथों लपके गए.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिका, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर.

HIGHLIGHTS

  • डेविड वॉर्नर 111 गेंद पर 107 और एरॉन फिंच ने 84 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए
  • फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की
  • मोहम्मद आमिर ने 10 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

aus vs pak live score aus vs pak match live hotstar australia vs pakistan aus vs pak cricket score online AUS vs PAK aus vs pak news state cricket live-cricket-score cwc 2019 World cup 2019 cricket match watch online live-match-score
      
Advertisment