World Cup 2019 : सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मिशेल स्टार्क

इस सूची में दूसरा नाम फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
World Cup 2019 : सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मिशेल स्टार्क

आस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्‍टार्क (IANS)

आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. मौजूदा विजेता के तौर पर विश्व कप में कदम रखने वाली आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी. स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किए.

Advertisment

इस सूची में दूसरा नाम फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए. पहली बार विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने आठ मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर पांच विकेट रहा.

भारत के जसप्रीत बुमराह इस सूची में पांचवें स्थान पर रहे. बुमराह ने नौ मैचों में 18 बल्लेबाजों को आउट किया.

HIGHLIGHTS

  • भारत के जसप्रीत बुमराह रहे पांचवे स्‍थान पर
  • इंग्‍लैंड के जोफ्रा ऑचर को मिला तीसरा स्‍थान
  • बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान चौथे स्थान पर 

Source : IANS

Jaspreet Bumrah NEW ZEALAND World Champion England australia Locky Fergusion Michell Starck Icc World Cup 2019
      
Advertisment