हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

गेल का बल्‍ला गरजा तो विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों का टूटेगा रिकॉर्ड

आज उनका बल्‍ला गरजा तो सर्वकालिक महान बल्‍लेबाजों में शुमार हमवतन विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ देंगे.

आज उनका बल्‍ला गरजा तो सर्वकालिक महान बल्‍लेबाजों में शुमार हमवतन विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ देंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गेल का बल्‍ला गरजा तो विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों का टूटेगा रिकॉर्ड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज यानी गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीज महामुकाबला हो रहा है. नॉटिंघम में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं. जब वेस्‍टइंडीज की पारी शुरू होगी तो सबकी निगाहें दो निर्दयी बल्‍लेबाजों क्रिस गेल और आंद्रे रसेल पर होगी. गेल की बात करें तो अगर आज उनका बल्‍ला गरजा तो सर्वकालिक महान बल्‍लेबाजों में शुमार हमवतन विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ देंगे. आइए जानें वो कौन-कौन से शूरमा हैं जिनके रिकॉर्ड आज गेल तोड़ सकते हैं...

Advertisment

यह भी पढ़ेंः World Cup, AUS vs WI Live Update के लिए Click करें

11 रन बनाते ही क्रिस गेल तोड़ देंगे मार्क वॉ का रिकॉर्ड. विश्‍वकप में 1000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में वह 17वें नंबर पर आ जाएंगे. अभी तक गेल विश्‍वकप में 994 रन बना चुके हैं. अगर गेल का बल्‍ला चला तो वह आस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ से ऊपर चले जाएंगे. मार्क वॉ 1992-1999 तक 3 विश्‍वकप में कुल 22 मैच खेले और 1004 रन बनाए. मार्क वॉ के नाम 4-4 शतक व अर्धशतक हैं. वॉ ने केवल 9 छक्‍के ही लगाए हैं जबकि उनके नाम 87 चौके हैं.

17 रन बनाते ही क्रिस गेल भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. 1999-2007 के विश्‍वकप में गांगुली ने कुल 21 मैच खेले और 1006 रन बनाए. गांगुली के नाम विश्‍वकप में 4 शतक और 3 अर्धशतक हैं. गांगुली ने 25 छक्‍के और 79 चौके लगा चुके हैं.

30 रन बनाते ही क्रिस गेल अपने ही देश के महान बल्‍लेबाज विवियन रिचर्ड को पीछे छोड़ देंगे. 1975-1987 तक के विश्‍व कप में विवियन रिचर्डस ने 23 मैच खेले और 1013 रन बनाए. इतने रन बनाने के लिए रिचर्डस ने 84 चौके और 22 छक्‍के लगाए. विश्‍वकप में उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक हैं.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

today-match-score star sports hotstar AUS vs WI Australia vs West Indies World cup 2019 Live Streaming Cricket Cricket Score Online Today Match Live cwc 2019 cricket match watch online cricket live tv news state cricket latest score online
      
Advertisment