AUS vs SL World Cup 2023 : आज लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की होगी भिड़ंत, जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

AUS vs SL World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में 14वां वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा. आइए हम आपको इस मैच की मौसम, पिच रिपोर्ट्स के साथ-साथ प्लेइंग11 के बारे में भी जानकारी देते हैं.

AUS vs SL World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में 14वां वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा. आइए हम आपको इस मैच की मौसम, पिच रिपोर्ट्स के साथ-साथ प्लेइंग11 के बारे में भी जानकारी देते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Australia vs Sri Lanka World Cup 2023

आज लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की होगी भिड़ंत( Photo Credit : Social Media)

AUS vs SL Playing 11 Weather Report : वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों टीमें अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका से का सामना करना पड़ा है. वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुकी है. 

लखनऊ की पिच रिपोर्ट

Advertisment

लखनऊ की पिच की बात करें तो यहां रन बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इकाना स्टेडियम के इतिहास का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया. क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, गेंदबाजों को पिच से मदद मिलनी लगी. पिछले मैच की पिच को देखें तो जो भी टीम यहां टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. क्योंकि बाद में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन

लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम

एक्यूवेदर (AccuWeather) के मुताबिक, लखनऊ में आज दिन के समय बारिश की केवल 4% संभावना है. ऐसे में यहां दर्शक बिना किसी रूकावट के पूरे मैच का लुफ्त उठाएंगे. लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में भी बिना बदलाव के उतर सकती है. हालांकि उधर श्रीलंका में दो बड़े बदलाव तय है. कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह चामिका करुणारत्ने प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं, मथीशा पाथिराना को दाएं हाथ के कंधे में कुछ समस्या है. ऐसे में वह भी प्लेइंग11 से बाहर हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग11 : डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवूड.

श्रीलंका की प्लेइंग11 : पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुशल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.

AUS vs SL AUS vs SL Pitch Report AUS vs SL Possible Playing 11 odi WORLD CUP 2023 lucknow weather report AUS vs SL Weather Report lucknow weather Lucknow Pitch लखनऊ पिच World Cup 2023 लखनऊ मौसम ICC World Cup 2023 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका A AUS vs SL live
Advertisment