Angelo Mathews vs BAN vs SL ( Photo Credit : Social Media)
Angelo Mathews Time Out BAN vs SL : बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप मैच दौरान ऐसा हुआ जो क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. बता दें कि आज तक किसी भी बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह आउट नहीं किया गया है. लेकिन आज पहली बार एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट का शिकार बने हैं.
एंजेलो मैथ्यूज को कैसे दिया गया टाइम आउट?
दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट में कुछ गड़बड़ था. उस हेलेमेट को पहनने में एंजेलो मैथ्यूज को परेशानी हो रही थी. फिर एंजेलो मैथ्यूज ने पवेलियन से दूसरा हेमलेट लाने का इशारा किया. लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की. शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें वापस जाने को कहा.
Angelo Mathews leisurely walked out to the middle which took time, he had some issue with the helmet. He didn't reach the crease and called for another helmet.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
- Bangladesh appealed for a time-out and the umpires followed the rules. pic.twitter.com/rrqtiIn2xX
आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?
इसके बाद अंपायर और मैथ्यूज बहस करते रहे, लेकिन आखिरकार श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवेलियन लौटना पड़ा. नियम 40.1.1 के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को 2 मिनट में गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं.
वहीं, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंकाई 37.4 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बना चुकी है. इस वक्त चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा क्रीज पर हैं.