पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड प्रमुख एहसान मनी (Ehsan Mani) ने कहा कि उनकी टीम भारत (India) के साथ क्रिकेट खेलने की अब विनती नहीं करेंगे. हालांकि, उन्होंने नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली पर जोर दिया. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच कई टूर्नामेंट में भिड़त होती रही है.
'द डॉन' ने एहसान मनी (Ehsan Mani) के हवाले से बताया, 'हम भारत (India) से हमारे साथ क्रिकेट खेलने की विनती नहीं करेंगे. हम भारत (India) के साथ सभ्य और गरिमापूर्ण तरीके से द्विपक्षीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करना चाहते हैं.'
और पढ़ें: World Cup: भारत (India) -पाकिस्तान को लेकर चाचा क्रिकेट ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश, कहा- यह ट्रॉफी होनी चाहिए
एहसान मनी (Ehsan Mani) ने यह भी बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम नवंबर में भारत (India) में आईसीसी (ICC) वुमेन चैम्पियनशिप के मैच खेलेगी. उन्होंने बताया कि वे आईसीसी (ICC) टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) के तहत श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी भी करेंगे.
एहसान मनी (Ehsan Mani) ने कहा, 'हम सितंबर में पहले संस्करण के दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करेंगे. फिर हमारी टीम अक्टूबर/नवंबर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होगी. टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) के तहत खेले जाने वाले इन मुकाबलों में कए मुकाबला दिन-रात का होगा.'
और पढ़ें: World Cup: क्रिकेट की दुनिया के 5 बड़े फैन्स जो भारत (India) -पाकिस्तान मैच में आएंगे नजर
एहसान मनी (Ehsan Mani) ने आगे कहा, 'हम अपने क्रिकेट के मैदानों पर नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते हुए देखना चाहते हैं जैसा कि पहले हुआ करता था और हम क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों के साथ अपने प्रयासों और संपर्को को गति दे रहे हैं, क्योंकि जहां तक सुरक्षा की स्थिति का सवाल है चीजें बेहतर हुई हैं.'
Source : IANS