Advertisment

AFG vs SL : अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

AFG vs SL : श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर कर दिया है. अफगान टीम की ये इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
afg vs sl result

afg vs sl result( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

AFG vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेला गया. इस मुकाबले में अफगान टीम ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और लंकाई टीम को 7 विकेट से हराकर उलटफेर कर दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे अफगानिस्तान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. इसी के साथ अंक तालिका में भी अफगानिस्तान को बड़ा फायदा हुआ है.

विकेट से जीता अफगानिस्तान

टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने गेंदबाजी का फैसला किया. पहले गेंदबाजों ने फिर बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और कमाल की जीत दर्ज की. हालांकि, जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम, तो उनके सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मगर, इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने पारी को संभाला और 73 रनों का पार्टनरशिप की. जादरान के 39(57) पर आउट होने के बाद रहम और कप्तान हशमतुल्लाह ने भी अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. हालांकि, फिर रहमत 62(74) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

लेकिन, फिर कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने जीत का जिम्मा उठाई और जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. इस दौरान कप्तान शहीदी ने 58(74) और ओमरजाई ने 73(63) रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर अफगान वटीम ने 45.2 ओवर्स में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की. इस टूर्नामेंट में ये अफगान टीम की तीसरी जीत है.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?

श्रीलंका ने दिया था 242 का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम 49.3 ओवर में 241 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. इस दौरान टीम का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया. मगर, पथुम निसंका ने 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा दूसरे बल्लेबाजों की बात करें, तो दिमुथ करुणारत्ने 15, कुसल मेंडिस 39, Samarawickrama 36, असलंका 22, धनंजय डी सिल्वा 14, मैथ्यूज 23, चमीरा 1, एम तीक्षणा 29 और राजिथा 5 के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 49.3 ओवर्स में 241 पर ढ़ेर हो गई.

Source : Sports Desk

Points Table afg vs sl latest news T20 World Cup 2023 news in hindi rashid khan afg vs sl sports news in hindi afg vs sl news world cup updates Afghanistan vs Sri Lanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment