/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/02/charu-lata-patel-14.jpg)
भारतीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल
India vs Bangladesh ICC cricket world cup 2019 मंगलवार को खेले गए भारत और बांग्लादेश के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया. इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस मैच में भारत का सपोर्ट करने के लिए एक ऐसी उम्रदराज महिला पहुंची थी जिसकी की आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जी हां हम बात कर रहे हैं 87 वर्षीय चारुलता की जो भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए व्हील चेयर पर बैठकर मैदान में पहुंची थीं. चारुलता उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स को जमकर सपोर्ट किया और इस दौरान वो बेहद खुश नजर आईं.
#WATCH Birmingham: 87 years old Charulata Patel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match, waves the tricolor and blows a vuvuzela. #CWC19pic.twitter.com/oVoOhbjFyp
— ANI (@ANI) July 2, 2019
जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब चारुलता वुवुजेला बजाकर भारतीय बल्लेबाजों को बकअप कर रहीं थीं. ऐसे में वो टीवी के कैमरे से भला कैसे बच पातीं जैसे ही वो टीवी पर नजर आईं. इसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी छा गईं. उनके इस जज्बे को देखकर टीवी कमेंट्रेटर भी हैरान रह गए. टीवी कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने कहा कि ये कितना अच्छा नजारा है. इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट रोमांच बना हुआ है अगर ऐसे ही दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचेंगे तो निश्चित तौर पर ये रोमांच बढ़ता ही जाएगा. जब चारुलता से पूछा गया कि क्या इंडिया विश्व कप जीतेगा तो उन्होंने हां में जबाव दिया.
#WATCH 87 year old Charulata Patel who was seen cheering for India in the stands during #BANvIND match: India will win the world cup. I pray to Lord Ganesha that India wins. I bless the team always. #CWC19pic.twitter.com/lo3BtN7NtD
— ANI (@ANI) July 2, 2019
मीडिया के साथ बातचीत में चारुलता ने बताया कि इंडिया उनकी टीम है और इस वजह से इसे सपोर्ट करती हैं और भविष्य में भी करती रहेंगी. उन्होंने आगे बताया कि जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं. जब मैं काम किया करती थी तब मैं इसे टीवी पर देखती थी और अब मैं रिटायर हो चुकी हूं और अब इसे लाइव देख रही हूं. उम्र के इस पड़ाव पर क्रिकेट को लेकर ऐसा जूनून शायद ही कहीं दिखाई दे. चारुलता के इस जज्बे को हर क्रिकेट प्रेमी का सलाम.
HIGHLIGHTS
- भारत-अफगानिस्तान मैच में पहुंची बुजुर्ग फैन
- 87 वर्ष की उम्र में पहुंची क्रिकेट स्टेडियम
- व्हील चेयर पर बैठकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया