/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/02/wicketkeper-93.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में 4 विकेटकीपर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया (Team India) जब मंगलवार को वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में बांग्लादेश के खिलाफ अपना मुकाबला खेलने उतरी तो अजीब संयोग देखने को मिला. टीम ने जब अपना अंतिम इलेवन घोषित किया तो उसमें एक साथ 4 विकेटकीपर थे. शायद ही कोई टीम एक साथ इतने विकेटकीपर के साथ एक मैच खेलने उतरी हो. इससे पहले कभी इतने विकेटकीपर एक साथ नहीं खेले होंगे. हालांकि माना जाता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जब मैदान पर बिना ग्लव्स के फील्ड में क्षेत्रक्षण कर रहा हो तो वो अच्छी तरह फील्डिंग नहीं कर पाता.
एक समय था, जब विकेटकीपर के लिए चयनकर्ता अपना माथा खपाते रहते थे, लेकिन अब ऐसा समय है कि एक साथ चार-चार विकेटकीपर टीम इंडिया में खेलते दिखाई देंगे. महेंद्र सिंह धोनी पहले से ही फुलटाइम विकेटकीपर हैं. उनके बदले कभी दिनेश कार्तिक तो कभी ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते दिखते थे.
अब ऐसा संयोग बना है कि एक साथ टीम में महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल भी शामिल हैं. केएल राहुल के अलावा बाकी तीनों तो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ही, केएल राहुल भी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से विकेटकीपिंग करते देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें : आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019): क्या मयंक अग्रवाल तोड़ पाएंगे अजय जडेजा का रिकॉर्ड
टीम इंडिया में शामिल ऋषभ पंत ओपनर शिखर धवन की चोट के चलते बाहर होने के बाद टीम में शामिल किए गए हैं. दिनेश कार्तिक और केएल राहुल पहले से ही टीम में मौजूद थे. दिनेश कार्तिक बिना ग्लव्स के भी मैदान पर कमाल की फील्डिंग करते हैं. राहुल को भी मैदान पर फुर्तीलेपन के लिए जाना जाता हैं.