ICC World Cup 2019: टीम इंडिया का 1 और पाकिस्‍तान का 11से क्‍या है कनेक्‍शन, जानें यहां

क्रिकेट के इस महाकुंभ से जुड़े ढेरों रिकॉर्डस हैंए लेकिन इनमें से कुछ इतने रोचक हैं कि लंबे समय तक याद रखे जाते हैं.

क्रिकेट के इस महाकुंभ से जुड़े ढेरों रिकॉर्डस हैंए लेकिन इनमें से कुछ इतने रोचक हैं कि लंबे समय तक याद रखे जाते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019: टीम इंडिया का 1 और पाकिस्‍तान का 11से क्‍या है कनेक्‍शन, जानें यहां

पाकिस्‍तानी टीम के फैन्‍स

1975 से लेकर अब तक कुल 11 विश्‍व कप हो चुके हैं. 12वां विश्‍व कप (ICC World Cup 2019) 30 मई से इंग्‍लैंड में होने जा रहा है. वैसे तो क्रिकेट के इस महाकुंभ से जुड़े ढेरों रिकॉर्डस हैंए लेकिन इनमें से कुछ इतने रोचक हैं कि लंबे समय तक याद रखे जाते हैं. NewsState.com आपको ऐसे ही कई रोचक जानकारियों से रूबरू कराएगा. फिलहाल आज हम बात कर रहे हैं एक अनोखे रिकॉर्ड की जिसका संबंध अपने पड़ोसी पाकिस्‍तान से जुड़ा हुआ है. 

Advertisment

नजदीकी मुकाबलों में पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड
25 रनों से कम हार-जीत के मामले पाकिस्‍तान ने कई बार बाजी मारी है. कुल 13 मुकाबले ऐसे रहे जिसमें मुकाबला काफी नजदीकी था. धड़कने रोक देने वाले इन मुकाबलों में पाकिस्‍तान 9 बार सफल रहा है और 4 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. सबसे रोचक आंकड़ा है 10 और 11 रनों से जीत-हार तय होने वाले मुकाबलों के. पाकिस्‍तान एक बार 10 रन और 3 बार 11 रनों से जीत हासिल कर चुका है. 1999 के विश्‍वकप में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को 10 रनों से मात दी थी. इसके अलावा उसने 1983 के विश्‍वकप में श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड को 11 रनों से मात दी थी. 2011 के विश्‍व कप में भी कोलंबो में पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को इतने ही रनों से हराया था.

दो बार 1 रन से हारी टीम इंडिया
विश्‍वकप के इतिहास में सबसे नजदीकी या यूं कहें 1 रन से जीतने वाली टीम ऑस्‍ट्रेलिया है. आस्‍ट्रेलिया ने ऐसा कारनाम दो बार किया है. दोनों ही बार उसने टीम इंडिया को 1 रन से शिकस्‍त दी है. पहली बार 1987 के विश्‍व कप में कंगारुओं ने टीम इंडिया को चेन्‍नई में एक रन से हराया था. इसके बाद उसने 1992 के वर्ल्ड कप में भी इतने रनों से मात दी वह भी ब्रिसबेन में. वहीं 2 रन से जीत हासिल करने वाली केवल एक टीम है. श्रीलंका ने इंग्‍लैंड को 2007 के विश्‍वकप में दो रन से मात दी थी.
3 रन से जीतने वाली चार टीमें
विश्‍व कप के इतिहास में चार ऐसी टीमें हैं जो 3 रन से जीत हासिल कर चुकी हैं. इस लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, जिम्‍बाव्‍वे और वेस्‍टइंडीज है. 1987 के विश्‍वकप में न्‍यूजीलैंड ने हैदराबाद में जिंबाव्‍वे को और ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को इंदौर में 3 रन से शिकस्‍त दी थी.

विजेताअंतरलक्ष्यविपक्षी टीम
ऑस्‍ट्रेलिया1 run271भारत
ऑस्‍ट्रेलिया1 run236भारत
श्रीलंका2 runs236इंग्‍लैंड
न्‍यूजीलैंड3 runs243जिंबाव्‍वे
ऑस्‍ट्रेलिया3 runs200न्‍यूजीलैंड
जिंबाव्‍वे3 runs253भारत
वेस्‍टइंडीज3 runs279साउथ अफ्रिका
ऑस्‍ट्रेलिया5 runs208वेस्‍टइंडीज
आयरलैंड5 runs332जिंबाव्‍वे
श्रीलंका6 runs229वेस्‍टइंडीज
इंग्‍लैंड6 runs172साउथ अफ्रिका
ऑस्‍ट्रेलिया7 runs254इंग्‍लैंड
इंग्‍लैंड9 runs222न्‍यूजीलैंड
इंग्‍लैंड9 runs237भारत
जिंबाव्‍वे9 runs135इंग्‍लैंड
पाकिस्‍तान10 runs276ऑस्‍ट्रेलिया
पाकिस्‍तान11 runs236श्रीलंका
पाकिस्‍तान11 runs262न्‍यूजीलैंड
न्‍यूजीलैंड11 runs240इंग्‍लैंड
पाकिस्‍तान11 runs278श्रीलंका

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

world cup records World cup 2019 most runs in world cup cricket world cup winners list cricket world cup records highest run scorer in world cup history most wickets in world cup highest individual score in world cup world cup latest news in hindi
Advertisment