/newsnation/media/media_files/V6IoSCGmVR5TZcLLVfDC.jpg)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भयंकर बवाल, महिला बॉक्सर से पुरुष को लड़ाया, हरभजन सिंह के बयान ने मचाई सनसनी (Image- Social Media)
पेरिस ओलंपिक 2024 अपनी शुरुआत से ही कई वजहों से विवादों में है. 1 जुलाई की रात को ओलंपिक में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे आयोजन को ही शर्मसार कर दिया. ओलंपिक को विवादित बनाने वाली ये घटना अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खेलीफ और इटली की एंजेला कारिनी के बीच मैच में घटी. बता दें कि मैच इमान खेलीफ ने जीता लेकिन उनकी जीत विवादों में आ गई है और अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी विवादों में आ गई है.
क्या है पूरा मामला ?
1 जुलाई की रात को अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खेलीफ और इटली की एंजेला कारिनी के बीच मैच खेला गया. ये मैच महज 46 मीनट में समाप्त हो गया और इमान खेलीफ को विजेता घोषित किया गया. दरअसल, इटली की एंजेला कारिनी ने दूसरा सेट खेलने से ही इनकार कर दिया जिसके बाद खेलीफ को विजेता घोषित किया गया.
दरअसल, इमान खेलीफ की लिंग को लेकर विवाद है. वे महिला वर्ग में 66 किग्रा में खेली लेकिन वे महिला नहीं हैं. उनका जन्म एक पुरुष के रुप में हुआ था लेकिन वे खुद को महिला मानते हुए महिला वर्ग में खेलती हैं. इसी वजह से इटली की खिलाड़ी दूसरे सेट से हट गई थी और मैच विवाद में आ गया है. सबसे बड़ा सवाल अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर है कि कैसे खेलीफ को महिला मैच के लिए योग्य करार दिया गया.
हरभजन ने जताई चिंता
ओलंपिक 2024 में हुए इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी निराशा जताई है. हरजभन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ये गलत है. इस मैच की समीक्षा ओलंपिक समिति को करनी चाहिए. भज्जी ने इस मैच को ओलंपिक के लिए ब्लैक डे भी करार दिया है. इसके अलावा जेके रोलिंग, कंगना रानौत जैसी सेलेब्रिटी ने इस मैच की आलोचना की है और इटली की एंजेला कारिनी का पक्ष लिया है.
This is UNFAIR in my view 👎 @Olympics Needs to review this incident / match pic.twitter.com/daAqjkNEHQ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 1, 2024
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh: 'मतलब समझ आया या समझाऊं...', हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर इस पाकिस्तानी को हड़काया