/newsnation/media/media_files/96OlfmtXTl35SX20Jx0x.jpg)
England Cricket Team (Image- Social Media)
England Cricket Team: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शुरूआती 2 मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा था. द हंड्रेड खेल रहे बेन स्टोक्स इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद ओली पोप को कप्तान बनाया गया था. बतौर बल्लेबाज पिछले 2 टेस्ट पोप के लिए अच्छे नहीं रहे हैं लेकिन बतौर कप्तान उनके लिए शानदार अनुभव रहा है और वे दोनों टेस्ट जीत चुके हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की कमी नहीं खली है. जो रुट तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं. एक और युवा खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से ऐसा दमदार प्रदर्शन किया है कि उसे भविष्य का बेन स्टोक्स माना जाने लगा है.
बल्ले और गेंद से मचाया धमाल
श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैंड के 26 साल के युवा खिलाड़ी गस एटकिंसन के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मैच जितवाया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एटकिंसन ने पहली पारी में 118 रन बनाए. ये उनका पहला टेस्ट शतक था. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इस मैच में कुल 7 विकेट और 132 रन बनाने वाले एटकिंसन को अगले बेन स्टोक्स के रुप में देखा जा रहा है. एटकिंसन ने पहले टेस्ट में भी 4 विकेट लिए थे.
करियर पर एक नजर
गस एटकिंसन ने 5 टेस्ट में 196 रन बनाने के अलावा 33 विकेट लिए हैं. वहीं 9 वनडे में 11 विकेट और 3 टी 20 में 6 विकेट लिए हैं. वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. इसलिए वनडे और टी 20 में उनके आंकड़े फिलहाल साधारण है.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने घोषित की भारत की अपनी ऑलटाइम वनडे XI, गांगुली, हरभजन सहित इन 5 दिग्गजों को रखा बाहर