India vs Germany: हॉकी के सेमीफाइनल में भारत की हार, 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की फाइनल में पहुंची जर्मनी

India vs Germany Hockey Match: पेरिस ओलंपिक के हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
India vs Germany Paris Olympics 2024

सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को हराया (Social Media)

India vs Germany Hockey Match Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के हॉकी के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. जर्मनी की टीम ने भारत को 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब भारत ब्रॉन्ज मेडल की मैच में उतरेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत किया था और पहले ही क्वार्टर में 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर दूसरे क्वार्टर में दो गोल दाग के जर्मनी ने पूरा खेल पलट दिया.

Advertisment

भारत ने पहले क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल दागा और 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के लिए यह गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया, लेकिन इसके बाद दूसरे क्वार्टर में जर्मनी की टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह हावी रही. जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में 2 गोल करने के साथ ही 2-1 की बढ़त ले ली. जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनट में दूसरा गोल दागा. जर्मनी ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल किया. इसके बाद वीडियो रेफरेल ने पेनल्टी कॉर्नर पर जर्मनी के लिए दूसरा गोल दागा. 

इसके बाद तीसरे क्वॉटर में तीसरे क्वॉटर में भारत को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन इसके बाद 11वां पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने भारत के लिए दूसरा गोल किया, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लय में नजर नहीं आए जिसका फायदा जर्मनी ने उठाया और चौथे क्वॉटर में गोल दाग कर 3-2 की बढ़त बना ली. भारत ने आखिरी तक कोई गोल करने में कामयाब नहीं हुआ और जर्मनी 3-2 से यह मैच जीत गया.

Paris Olympics 2024 Harmanpreet Singh Indian Hockey Team indian hockey team captain today sports news in hindi Latest Sports news in hindi India Vs Germany India vs Germany hockey match india vs germany semi final
      
Advertisment