इस दिग्गज क्रिकेटर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, सदमे में परिवार और फैंस

एक दिग्गज क्रिकेटर के निधन की खबर कुछ दिन पूर्व आई थी. अब उनके निधन से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आई है जिसने उनके परिवार के साथ साथ फैंस को भी सदमे में डाल दिया है.

एक दिग्गज क्रिकेटर के निधन की खबर कुछ दिन पूर्व आई थी. अब उनके निधन से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आई है जिसने उनके परिवार के साथ साथ फैंस को भी सदमे में डाल दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Former England cricketer Graham Thorpe committed suicide by jumping in front of a train confirms British media

इस दिग्गज क्रिकेटर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, सदमे में परिवार और फैंस (Image- Social Media)

एक दिग्गज क्रिकेटर के निधन की खबर कुछ दिन पूर्व आई थी. अब उनके निधन से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आई है जिसने उनके परिवार के साथ साथ फैंस को भी सदमे में डाल दिया है. फैंस यह विश्वास नही कर पा रहे हैं कि आखिर एक ऐसा क्रिकेटर जिसके पास नाम, प्रतिष्ठा पैसा सबकुछ था वो अपनी जिंदगी को इतने दर्दनाक तरीके से कैसे खत्म कर सकता है. 

Advertisment

ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के निधन की खबर 5 अगस्त को आई थी. उस समय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजली थी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का निवेदन किया था. 12 अगस्त को उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि थोर्प ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. अब जो खुलासा हुआ है वो और निराशाजनक है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक के ग्राहम थोर्प ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है.

रिपोर्ट के मुताबिक,  4 अगस्त को थोर्प ने लंदन की सरे काउंटी में ईशर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की.  4 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रेलवे ट्रैक पर एक घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों को ईशर रेलवे स्टेशन बुलाया गया था. पैरामेडिक ने ट्रैक पर पड़े शख्स की जांच की और उसी वक्त मृत घोषित कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक ये शव थोर्प का था. शरीर पर कई जगह बुरी तरह चोटे आई थी जो मौका कारण बनी थी. मामले की चल रही जांच में मेडिकल अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि ट्रांसपोर्ट पुलिस द्वारा उन्हें थोर्प की सुसाईड की जानकारी मिली थी. 

मानसिक तौर पर थे परेशान 

ग्राहम थोर्प का नाम इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन और क्लासिक बल्लेबाज के रुप में लिया जाता है. एक सफल क्रिकेटर होने के साथ ही वे सफल कोच भी थे. 2022 में उन्होंने मानसिक स्थिति खराब होने की वजह से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड कोच का पद ठुकरा दिया था. इसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे और पिछले 2 साल में कई बार खुद को खत्म करने की कोशिश कर चुके थे. 

ये भी पढ़ें-   Ben Stokes: बेन स्टोक्स की जगह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का कप्तान होगा 26 साल का युवा खिलाड़ी

Graham Thorpe
      
Advertisment