Advertisment

FIFA World Cup 2018: जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथार ने फीफा विश्व कप ट्रॉफी को मॉस्को पहुंचाया

फीफा विश्व कप की ट्रॉफी रविवार को प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे लंबे वैश्विक दौरे के बाद रूस की राजधानी मॉस्को पहुंची। जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथार मथाउस ट्रॉफी लेकर यहां आए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
FIFA World Cup 2018: जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथार ने फीफा विश्व कप ट्रॉफी को मॉस्को पहुंचाया

FIFA विश्व कप ट्रॉफी

Advertisment

फीफा विश्व कप की ट्रॉफी रविवार को प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे लंबे वैश्विक दौरे के बाद रूस की राजधानी मॉस्को पहुंची। जर्मनी के पूर्व खिलाड़ी लोथार मथाउस ट्रॉफी लेकर यहां आए।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मथाउस ने क्रेमलिन के पास हुए एक समारोह में 18 कैरेट सोने से बनी 6.1 किलो की ट्रॉफी का अनावरण किया।

मेजबान रूस एवं सऊदी अरब के बीच खेले जाने वाले फीफा विश्व के पहले मैच से 11 दिन पहले सैकड़ों की तादाद में लोग यहां ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए पहुंचे।

गोर्की पार्क एवं पुष्किन्स्काया स्क्वायर में ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जाएगा, जहां प्रशंसक कड़ी सुरक्षा के बीच तस्वीर ले सकेंगे।

ट्रॉफी सात जून को लुज्निकी स्टेडियम पहुंचेगी, जहां वह फाइनल मुकाबले तक रहेगी। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा।

और पढ़ेंः पिता के अंतिम संस्कार के बाद श्रीलंका टीम में वापिसी करेंगे धनंजय

Source : IANS

FIFA World Cup trophy Moscow Lothar Former German player
Advertisment
Advertisment
Advertisment