logo-image

FIFA WC: हो गया पक्का, वर्ल्ड कप के बाद नहीं दिखेगा यह दिग्गज, फैंस मायूस

इस दौरान 64 मुकाबले खेले जाएंगे. फीफा के इंतजार के साथ ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानकर फैंस मायूस हो जाएंगे

Updated on: 19 Nov 2022, 04:59 PM

नई दिल्ली:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरुआत होने में बस कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. फैंस, सांसों को रोक देने वाले इस वर्ल्ड कप का इतंजार काफी वक्त से कर रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर कर रहा है. जहां वर्ल्ड कप को लेकर सारी तैयारियां लगभर पूरी हो चुकी हैं. कतर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में 34 टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस दौरान 64 मुकाबले खेले जाएंगे. फीफा के इंतजार के साथ ही एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानकर फैंस मायूस हो जाएंगे. 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. क्योंकि उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है. उम्मीद भी यही जताई जा रही थी कि शायद लियोनेल मेसी का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो, जो सच साबित हो गया. 35 वर्षीय लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के एक पत्रकार को दिए साक्षात्कार में इसका खुलासा किया है. उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी शानादार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Fifa WC 2022: रेट कार्ड और येलो कार्ड खिलाड़ियों को क्यों दिया जाता है? जानें पूरा नियम

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से जब संन्यास को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. मैंने पहले ही फैसला ले लिया है. मेसी के इस बयान से साफ हो गया कि फैंस फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद लियोनेल मेसी को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. आपको बता दें कि लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना की तरफ चार वर्ल्ड कप खेला है. 

यह भी पढ़ें: Fifa WC: फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट क्यों दिया जाता है? जानें पूरा मामला

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अर्जेंटीना की तरफ से खेले गए चार वर्ल्ड के 19 मुकाबलों में 6 गोल दागने सफल हुए हैं. साल 2014 के वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी ने शानदार प्रदर्शन किया था. लियोनेल मेसी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया था.