FIFA World Cup 2018: दोस्ताना मुकाबले में मेक्सिको ने स्कॉटलैंड को 1-0 से दी मात

रूस में 14 जून से शरू हो रहे फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां एक दोस्ताना मुकाबले में मेक्सिको ने स्कॉटलैंड को 1-0 से परास्त किया।

रूस में 14 जून से शरू हो रहे फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां एक दोस्ताना मुकाबले में मेक्सिको ने स्कॉटलैंड को 1-0 से परास्त किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
FIFA World Cup 2018: दोस्ताना मुकाबले में मेक्सिको ने स्कॉटलैंड को 1-0 से दी मात

रूस में 14 जून से शरू हो रहे फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां एक दोस्ताना मुकाबले में मेक्सिको ने स्कॉटलैंड को 1-0 से परास्त किया।

Advertisment

बीबीसी के अनुसार, मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल जियोवानी दोस सांतोस ने मैच के पहले हाफ में किया।

एजकेटा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेक्सिको ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 13वें मिनट में ही दोस सांतोस ने गोल दागकर मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मिगुएल लायुन एवं हिर्विग लोजानो भी गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन गेंद का गोलपोस्ट में नहीं डाल पाए।

दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम का ही दबदबा देखने को मिला और स्कॉटलैंड की टीम बराबरी का गोल करन में कामयाब नहीं हो पाई।

और पढ़ेंः FIFA World Cup: धरती पर ही नहीं 'स्पेस' में भी खेला जा रहा है फुटबॉल, देखें वीडियो

Source : IANS

Mexico Scotland FIFA World Cup 2018 friendly match mexico win
      
Advertisment