स्टार स्ट्राइकर पॉल पोग्बा द्वारा 81वें मिनट में किए गए गोल के दम पर पूर्व विजेता फ्रांस ने शनिवार को कजान एरिना स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-सी मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर फीफा विश्व कप-2018 का आगाज जीत के साथ किया।
फ्रांस के लिए एंटोनियो ग्रीजमैन (58वें मिनट) और पोग्बा ने गोल किए जबकि आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिले जेडिनाक (62वें मिनट) ने गोल किए। ग्रीजमैन और जेडिनाक ने गोल पेनाल्टी पर किए।
LIVE UPDATES:
# फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, 2-1 से हराया
# 90 मिनट के बाद मैच में अतिरिक्त 5 मिनट का समय जोड़ा गया है। ऑस्ट्रेलिया पर दवाब बना हुआ है।
# ऑस्ट्रेलिया को मिला तीसरा यैलो कार्ड, अजीज बेहिक को दिया गया यैलो कार्ड।
# फ्रांस ने दागा दूसरा गोल, बनाई 2-1 से बढ़त
# फ्रांस की टीम में फिर से बदलाव, टोलिसो को किया बाहर, टोलिसो को यैलो कार्ड मिल चुका है।
# फ्रांस के कोरेंटिन टोलिसो को मिला यैलो कार्ड
# फ्रांस की टीम में पहला बदलाव किया गया है। जीरोद को मैदान पर उतारा गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है। रोजिक बाहर और इर्विने को मैदान पर लाया गया है।
# ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से डिफेंस कर रही है। फ्रांस ने फिर से आक्रमण किया है।
# ऑस्ट्रेलिया को मिला फ्री हिट किक और इसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने गोल दाग दिया है। इसी के साथ स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है।
# दूसरे हाफ में फ्रांस ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 की बढ़त
# 48वें मिनट में फ्रांस के लुकास हर्नान्डेज हुए चोटिल
# दूसरे हाफ का मैच शुरू
# पहले हाफ के बाद फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 0-0
# फ्रांस ने गोल करने की कोशिश की लेकिन गेंद बहुत दूर से निकल गई।
# फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरु
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : गोलकीपर : ब्राड जोन्स, मैथ्यू रेयान, मिशेल लेंगराक, डेनी वुकोविक
फारवर्ड : डेनियल अरजानी, टिम काहिल, एपोस्टोलोस गियानोउ, टोमी जुरिक, मैथ्यू लेकी, जेमी मेक्लेरन, एंड्रयू नबाउट, डिमी पेट्राटोस, निकिता रुकावेत्साया
मिडफील्डर : जोशुआ ब्रिलियांते, जेक्सन इर्विने, मिले जेडिनाक, रोबी क्रुसे, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगान, एरॉन मूये, जेम्स ट्रोइसी
डिफेंडर : अजीज बेहिक, मिलोस डेगनेक, एलेक्स गेर्सबाक, मैथ्यू जुर्मान, फ्रान कराकिक, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिडसन, ट्रेंट सेंसबरी, अलेंक्जेंडर सुसनजार और बेली राइट।
फ्रांस : गोलकीपर : ह्यूगो लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला।
डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान।
मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो।
फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन।
और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: रोनाल्डो की हैट्रिक पुर्तगाल-स्पेन का मैच ड्रा
Source : News Nation Bureau