फीफा विश्व कप में आज डेनमार्क की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप-सी मैच में मैदान पर उतरी है। डेनमार्क ने शुरुआती 7वें मिनट में अपना पहला गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया से 1-0 की बढ़त बना ली है।
डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने पहला गोला दागा। क्रिस्टियन एरिक्सन ने डेनमार्क के लिए अपने पिछले 20 मैचों में 17 गोल दाग चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच ग्रुप-सी का यह मैच समारा एरीना में खेला जा रहा है।
अपने पहले मैच में पेरू को 1-0 से हराकर विश्व कप का विजयी आगाज करने वाली डेनमार्क की टीम ग्रुप स्तर में फ्रांस के बाद दूसरे स्थान पर है। फ्रांस और डेनमार्क के बराबर अंक हैं। डेनमार्क केवल गोल स्तर के कारण पीछे है।
LIVE अपडेट्सः
# दूसरे हाफ के बाद ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का मैच ड्रॉ, स्कोर 1-1 से बराबर
# 90 मिनट के बाद 3 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
# डेनमार्क के सिस्टो को मिला यैलो कार्ड।
# ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक और बदलाव किया गया है रॉजिक को बाहर और इर्विने को मैदान पर उतारा है।
# ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव किया गया है। एंड्रयू नाबाउट को चोट लगने की वजह से उनकी जगह टोमी जूरिच को मैदान पर उतारा है।
# 70वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के आरो मूय ने बदलू खिलाड़ी के तौर पर आए डेनियल अरजानी के पास पर बॉक्स के बाहर से करारा शॉट लगाया जो गोल पोस्ट के बेहद करीब से गुजर गया।
# दूसरे हाफ का मैच शुरु
# पहले हाफ के बाद ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क का स्कोर 1-1 से बराबर
# डेनमार्क के युसूफ युरारी पोल्सन द्वारा फाउल करने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 39वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे मिले जेडिनाक ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिलाई।
# ऑस्ट्रेलिया ने दागा गोल, स्कोर 1-1 से बराबर, मैच रोमांचक हो चुका है।
# ऑस्ट्रेलिया अपनी पूरी ताकत गोल करने में लगा रहा है लेकिन डेनमार्क की टीम उसकी सारी कोशिशों को नाकाम कर रहा है।
# सातवें मिनट में क्रिस्टियन एरिक्सन ने डेनमार्क का खाता खोला।
# डेनमार्क ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 की बढ़त
# ऑस्ट्रेलिया-डेनमार्क के बीच मुकाबला शुरू
टीमें:
डेनमार्क:
गोलकीपर- कैस्पर श्माइकल, जोनास लोस्सल, फेडेरिक रोनबो
डिफेंडर- सिमोन काएर, आंद्रेस क्रिस्टेनसन, माथियास जोर्गेनसन, जानिक वेस्टरगार्ड, हेनरिक डाल्सगार्ड, जेंस स्ट्रेगर लार्सेन, जोनास नु़डसेन
मिडफील्डर : विलियम क्विस्ट, थोमस डेलाने, लुकास लेरागर, लासे शोने, क्रिस्टियन एरिकसन, मिशेल क्रोन-डेली
स्ट्राइकर : पियोने सिस्टो, मार्टिन ब्राथवैट, आंद्रेस कोर्निलियुस, विक्टर फिश्चेर, युसुफ पोल्सन, निकोलाई जोर्गेनसन, कास्पर डोलबर्ग।
आस्ट्रेलिया:
गोलकीपर : ब्राड जोन्स, मैथ्यू रेयान, मिशेल लेंगराक, डेनी वुकोविक
फारवर्ड : डेनियल अरजानी, टिम काहिल, एपोस्टोलोस गियानोउ, टोमी जुरिक, मैथ्यू लेकी, जेमी मेक्लेरन, एंड्रयू नबाउट, डिमी पेट्राटोस, निकिता रुकावेत्साया
मिडफील्डर : जोशुआ ब्रिलियांते, जेक्सन इर्विने, मिले जेडिनाक, रोबी क्रुसे, मासिमो लुओंगो, मार्क मिलिगान, एरॉन मूये, जेम्स ट्रोइसी
डिफेंडर : अजीज बेहिक, मिलोस डेगनेक, एलेक्स गेर्सबाक, मैथ्यू जुर्मान, फ्रान कराकिक, जेम्स मेरेडिथ, जोश रिडसन, ट्रेंट सेंसबरी, अलेंक्जेंडर सुसनजार और बेली राइट।
और पढ़ेंः Fifa World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद आज पेरू को हराएगी फ्रांस
Source : News Nation Bureau