Fifa World Cup 2018, BRA Vs MEX: ब्राजील ने मेक्सिको को दी मात, 2-0 से हराया

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में आज ब्राजील और मेक्सिको के बीच मुकाबला हो रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Fifa World Cup 2018, BRA Vs MEX: ब्राजील ने मेक्सिको को दी मात, 2-0 से हराया

Fifa World Cup 2018, BRZ Vs MEX (फोटो- फीफा ट्वीटर)

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में आज ब्राजील और मेक्सिको के बीच मुकाबला हो रहा है। प्री-क्वार्टर फाइनल में मेक्सिको का लक्ष्य ब्राजील के डिफेंस को तोड़कर अपने लिए क्वार्टर फाइनल की राह तलाशना होगा।

Advertisment

फीफा विश्व कप में अब तक मेक्सिको ने केवल दो बार ही क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। वह 1970 और 1986 में अंतिम-8 में प्रवेश कर पाई थी, वहीं ब्राजील 13 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

LIVE अपडेट्सः

ब्राजील ने मेक्सिको को दी मात, 2-0 से हराया

ब्राजील ने दागा दूसरा गोल, बनाई 2-0 की बढ़त

ब्राजील ने टीम में बदलाव किया है, पॉलीनियो की जगह फर्नानडिनियों को मैदान पर उतारा है।

# ब्राजील के नेमार हुए चोटिल, मैदान पर दर्द की वजह से लेटे हैं। उपचार दिया जा रहा है।

#  ब्राजील के नेमार ने गोल दागा, और मेक्सिको से 1-0 की बढ़त बनाई।

#  दूसरे हाफ में ब्राजील ने दागा पहला गोल, बनाई 1-0 की बढ़त

# दूसरे हाफ का खेल शुरू

ब्राजील-मेक्सिको के बीच पहला हाफ रहा गोलरहित

# 35 मिनट का खेल हो चुका है लेकिन अभी तक किसी भी टीम ने गोल नहीं कर पाया है।

 मेक्सिको लगातार ब्राजील पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन मेक्सिको अभी अच्छे फॉर्म में दिख रही है।

# मेक्सिको फिर से मिला कॉर्नर, ब्राजील ने किया जबरदस्त डिफेंस।

# मेक्सिको ने शुरूआत में ही अटैक किया, गाडैडो ने लक्ष्‍य पर शॉट लगाने की कोशिश की, जिसे ब्राजील के गोलकीपर ने एलिसन ने पंच लगाकर गोल को रोक दिया।

मेक्सिको को पहला कॉर्नर मिला, जिसे ब्राजील ने डिफेंस किया।

# पहले हाफ के लिए ब्राजील-मेक्सिको के बीच मुकाबला शुरू

टीमेंः

मेक्सिको: ओचोआ, अयला, साल्‍सेडो, मार्क्‍ज, कार्लोस, हर्नान्‍डेज, हेरेरा, गार्डैडो, एल्‍वारेज, लोजोनो, गैलार्डो।

ब्राजीलः बेकर, सिल्‍वा, मिरांदा, केसेमिरो, लुइस, जीजस, नेमार, क्‍वांटिन्‍हो, पॉलिन्‍हो, विलानी, फेगनर।

और पढ़ेंः Fifa World Cup 2018: स्पेन को 4-3 से हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचा रूस

Source : News Nation Bureau

mexico live score FIFA World Cup 2018 Brazil live score football score live Live updates Brazil Vs Mexico fifa live score
      
Advertisment