Fifa World Cup 2018 : जब मेसी को देखने अभ्यास मैच में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

दुनिया भर में अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी के चाहने वाले हैं।

दुनिया भर में अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी के चाहने वाले हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Fifa World Cup 2018 : जब मेसी को देखने अभ्यास मैच में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़

लियोनल मेसी (फाइल फोटो)

दुनिया भर में अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी के चाहने वाले हैं। उसी का नजारा विश्व कप की तैयारियों में जुटी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के बेस कैंप में अभ्यास के दौरान देखने को मिला।

Advertisment

सोमवार को अर्जेंटीना की टीम ने एक घंटे के अभ्यास सत्र में भाग लिया, जहां बार्सिलोना के इस खिलाड़ी का प्रशंसकों ने ‘ मेसी, मेसी’ के नारे के साथ स्वागत किया।

इस खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए ब्रोनित्सी में लगभग 400 प्रशंसक की भीड़ जुटी। यहां पहुंचे दर्शकों को मेसी के मास्क, बार्सिलोना और अर्जेंटीना के झंडे दिखाकर टीम का मनोबल बढ़ाया।

अभ्यास सत्र के खत्म होते ही फैन्स ने मेसी को ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: जानिए फीफा विश्वकप से जुड़ी 'दिलचस्प' बातें

गौरतलब है कि मेसी को पांच बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डियोर खिताब अवार्ड मिला है। इस दौरान रूस में अर्जेंटीना के राजदूत अर्नेस्टो लागोरियो भी अभ्यास सत्र को देखने पहुंचे।

आपको बता दें कि विश्व कप से पहले ही अर्जेंटीना की टीम को वेस्टहैम के मिडफील्डर मैनुएल लांजिनी के चोटिल होने से झटका लगा है। लांजिनी के घुटने में गंभीर चोट लगी है। उनकी जगह टीम में एंजो पेरेज को जगह मिली है।

और पढ़ें: विश्व कप उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ब्राजील के रोनाल्डो

Source : News Nation Bureau

argentina lionel messi FIFA World Cup 2018 fifa world cup 2018 news
      
Advertisment