FIFA WORLD CUP: कोलम्बिया के फ्रेंक फाबरा चोटिल, विश्व कप से बाहर

कोलंबिया फुटबाल टीम के डिफेंडर फ्रेंक फाबरा घुटने की चोट के कारण रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कोलंबिया फुटबाल टीम के डिफेंडर फ्रेंक फाबरा घुटने की चोट के कारण रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
FIFA WORLD CUP: कोलम्बिया के फ्रेंक फाबरा चोटिल, विश्व कप से बाहर

कोलंबिया फुटबाल टीम के डिफेंडर फ्रेंक फाबरा घुटने की चोट के कारण रूस में 14 जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कोलंबिया सॉकर फेडरेशन (एफसीएफ) ने शनिवार को फाबरा के चोटिल होने की घोषणा की और कहा कि पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ उनके साथ हैं और सब इस खबर से बेहद निराश हैं।

अर्जेटीना की क्लब बोका जूनियर्स से खेलने वाले फाबरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरा एकमात्र लक्ष्य विश्व कप कहे जाने वाले सपने में खेलना था। मैंने इस सपने को पूरा करने के हर रोज कड़ी मेहनत की लेकिन अब मेरे दिल के 5 करोड़ टुकड़े हो गए हैं।'

एफसीएफ ने कहा, 'अगले कुछ घंटों में कोचिंग स्टाफ यह निर्णय लेगा कि उनकी जगह 23 सदस्यीय टीम के किसको शामिल किया जाएगा।'

विश्व कप के अपने पहले मैच में कोलंबिया का सामना 19 जून को जापान से होगा।

और पढ़ेंः FIFA WORLD CUP: 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया

Source : IANS

FIFA World Cup 2018 Injury Colombian Defender Frank Fabra
      
Advertisment