Advertisment

विश्व कप के लिए फ्रांस की 23 सदस्यीय टीम घोषित

फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देसचाम्प्स ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय टीम घोषित कर दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विश्व कप के लिए फ्रांस की 23 सदस्यीय टीम घोषित
Advertisment

फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर देसचाम्प्स ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कोच ने एंटोनी ग्रीजमैन, ओउसमान डेम्बेले, राफेल वरान एवं सैमुअल उमतीती जैसी स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

इनके अलावा, स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले युवा खिलाड़ी लुकस हर्नान्डेज को भी टीम में जगह मिली है।

फ्रांस विश्व कप में अपना पहला मैच 16 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

टीम :

गोलकीपर : ह्यूगो लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला।

डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान।

मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो।

फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन।

Source : IANS

france FIFA World Cup 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment