Fifa World Cup 2018: उरुग्वे के एयरपोर्ट पर लाइव प्रसारित होंगे विश्व कप के मैच

उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले सारे मैच उरुग्वे के करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रसारित किए जाएंगे।

उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले सारे मैच उरुग्वे के करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रसारित किए जाएंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Fifa World Cup 2018: उरुग्वे के एयरपोर्ट पर लाइव प्रसारित होंगे विश्व कप के मैच

उरुग्वे टीम (फोटो- फीफा ट्वीटर)

उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले सारे मैच उरुग्वे के करास्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रसारित किए जाएंगे।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हवाइअड्डे के प्रशासन ने इसकी घोषणा की।

प्रशासन ने कहा कि इसके लिए विमानों के आगमन और प्रस्थान के टर्मिनल पर इन मैचों के प्रसारण के लिए बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं।

बयान में कहा गया कि प्रशंसकों को स्टेडियम में शामिल होने जैसा महसूस कराने के लिए ब्लीचर्स भी लगाए गए हैं।

उरुग्वे की टीम शुक्रवार को मिस्र के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने जा रही है।

उरुग्वे को फीफा विश्व कप के ग्रुप-ए में रूस, सऊदी अरब और मिस्र के साथ शामिल किया गया है।

और पढ़ेंः FIFA WORLD CUP 2018: मेजबान रूस ने जीत के साथ किया आगाज, सऊदी अरब को 5-0 से दी मात

Source : IANS

live telecast all fifa match fifa match uruguay airport FIFA World Cup 2018
Advertisment