विश्व कप उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ब्राजील के रोनाल्डो

ब्राजील के महान फुटबाल खिलड़ी रोनाल्डो और ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स गुरुवार को मेजबान रूस एवं सऊदी अरब के बीच होने वाले फीफा विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे।

ब्राजील के महान फुटबाल खिलड़ी रोनाल्डो और ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स गुरुवार को मेजबान रूस एवं सऊदी अरब के बीच होने वाले फीफा विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विश्व कप उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे ब्राजील के रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फाइल फोटो)

ब्राजील के महान फुटबाल खिलड़ी रोनाल्डो और ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स गुरुवार को मेजबान रूस एवं सऊदी अरब के बीच होने वाले फीफा विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले उद्धाटन समारोह में शामिल होंगे।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फीफा द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बताया कि रूस की ओप्रेटिक सोप्रानो ऐडा गरिफुलिना भी यहां लुझिनकी स्टेडियम में होने वाले समारोह का हिस्सा होगी।

1994 और 2002 में फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाले रोनाल्डो ने कहा, 'पहला मैच हमेशा प्रतीकात्मक होता है, यह ऐसा समय हाता है जब आपको एक खिलाड़ी और प्रशंसक के रूप यह ऐसहसास होता है कि यह कितना बड़ा क्षण है। इस पल का इंतजार पिछले चार वर्षो से था और आखिरकार यह पल करीब है।'

इस वर्ष उद्धाटन समारोह मैच से आधा घंटा पहले शुरू होगा और इसमें करीब 80,000 प्रशंसकों के शामिल होने की उम्मीद है।

रोनाल्डो ने कहा, 'मेजबान देश के लिए यह एक भावुक क्षण है। इतनी कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पूरा विश्व आपके यहां फुटबाल का जश्न बनाने के लिए इकट्ठा हुआ है।'

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: जानिए फीफा विश्वकप से जुड़ी 'दिलचस्प' बातें

Source : IANS

Cristiano Ronaldo: FIFA World Cup 2018
      
Advertisment