नेमार की शानदार वापसी, ब्राजील ने क्रोएशिया को हराया

ब्राजील ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां खेले गए दोस्ताना मैच में क्रोएशिया को 2-0 से मात दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नेमार की शानदार वापसी, ब्राजील ने क्रोएशिया को हराया

नेमार (फाइल फोटो)

ब्राजील ने रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप से पहले रविवार को यहां खेले गए दोस्ताना मैच में क्रोएशिया को 2-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांव में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे नेमार ने 69वें मिनट में आकर्षक गोल किया।

Advertisment

26 वर्षीय नेमार को ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने की सूची में तीसरे नंबर पर आने के लिए अब केवल एक गोल की दरकार है।

एनफील्ड पर खेले गए इस मैच में शुरुआत से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम पहले हाफ में गोल नहीं दाग पाई।

नेमार को फर्नाडिन्हो की जगह 45वें मिनट में मैदान पर लाया गया और ब्राजील के खेल में आक्रामकता दिखनी शुरू हो गई। मैच के 69वें मिनट में नेमार ने अपना जलवा दिखाया और शानदार गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद, क्रोएशिया ने बराबरी का गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं पाई। इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में लिवरपूल के स्ट्राइकर रोबटरे फिर्मिनो ने गोल कर अपनी टीम की जीत 2-0 से सुनिश्चित कर दी।

और पढ़ें: गिरिराज सिंह का विवादित बयान, विपक्षी दलों को बताया 'ओसामावादी'

रोहिंग्याओं को कैंप तक सीमित रखने के लिए केंद्र ने राज्यों लिखा पत्र

Source : News Nation Bureau

brazil Croatia
      
Advertisment