/newsnation/media/media_files/2024/10/18/MxOOw3FAWEN0gjpUDqGX.jpg)
Viral Video IND vs NZ (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलोर में खेले जा रहे टेस्ट में बड़ी संख्या में फैंस आ रहे हैं और जमकर टेस्ट मैच का आनंद ले रहे हैं. एक फैन का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video IND vs NZ (Image- Social Media)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलोर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट का पहला दिन तो बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन दूसरे और तीसरे दिन जोरदार क्रिकेट देखने को मिली है. मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आ रहे हैं. तीसरे दिन के खेल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
बेंगलोर टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए फैंस मौजूद थे. मैच के साथ साथ फैंस खाने पीने का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं. ऐसे ही फैंस का एक ग्रुप मैच के दौरान आइस्क्रीम का मजा ले रहा था. वे तब तक काफी खुश थे जब तक वे कैमरे की नजर में नहीं आए थे. जैसे ही कैमरे की नजर परी एक फैन को अपना मुंह छुपाते हुए देखा गया. हालांकि आइस्क्रीम खाना को कोई बुरी बात नहीं है. फैन ने क्यों अपना चेहरा छिपाया ये वहीं जाने लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Credit : BCCI pic.twitter.com/1yX9dnZSMo
— . (@terahonelgahoon) October 18, 2024
विराट कोहली दिल्ली के हैं लेकिन 2008 से ही बेंगलोर के लिए आईपीएल में खेलते हैं इसलिए उन्हें वहां के लोकल बॉय के रुप में देखा जाता है. अपनी बैटिंग देखने आए फैंस को कोहली ने निराश नहीं किया और 70 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने. वहीं विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत की पहली पारी के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाकर पहली पारी में 356 रन की लीड ली थी. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रन की पारी खेली. इसके अलावा कॉन्वे ने 91 और साउदी ने 65 रन की पारी खेली.तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 3 विकेट पर 231 रन बना लिए. रोहित शर्मा 52 और विराट कोहली 70 और यशस्वी जायसवाल 35 रन की पारी खेल आउट हुए. विराट और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई. सरफराज 70 पर नाबाद हैं. भारत कीवी टीम से अभी भी 125 रन पीछे है.