/newsnation/media/media_files/Iw5KUxz1MhbFHJnrIqYq.jpg)
Liam Livingstone ENG vs AUS (Image- Social Media)
Liam Livingstone ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. 39 ओवर के इस मैच में लियाम लिविंग्सटन की विस्फोटक पारी की मदद से इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया.
लिविंग्सटन की विस्फोटक पारी
इस मैच में लिविंग्सटन का रौद्र रुप देखने को मिला. लिविंग्सटन ने मात्र 27 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी इसी पारी की बदौलत इंग्लैंड 39 ओवर में ही 300 का आंकड़ा पार कर सकी.
हैरी ब्रुक ने भी खेली तूफानी पारी
लिविंग्सटन के अलावा हैरी ब्रुक ने भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 58 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि वे लगातार अपना दूसरा शतक लगा लेंगे तभी एडम जांपा पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे मैक्सवेल को कैच दे बैठे. इसके अलावा बेन डकेट ने 63 रन बनाए.
इंग्लैंड का विशाल स्कोर
इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 5 विकेट पर 312 रन बनाए. हैरी ब्रुक और बेन डकेट और लियाम लिविंग्सटन के अलावा जेमी स्मिथ ने भी 28 गेंद में 39 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने 2, जोस हैजलवुड, मिशेल मार्श, मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिए. बता दें कि पहले के 3 वनडे में शुरुआती 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जबकि तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था. तीसरे मैच में हैरी ब्रुक ने शतक जड़ते हुए टीम को मैच जिताया था. अगर ये मैच इंग्लैंड जीत जाता है तो फिर ये सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो वो सीरीज जीत जाएगी.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन, भारतीय फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वायरल Video