Travis Head: थमने का नाम नहीं ले रहा ट्रेविस हेड का बल्ला, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा तूफानी शतक

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने तूफानी शतक लगाया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Travis Head

Travis Head (Image-X)

Travis Head: ट्रेविस हेड पिछले 18 से 20 महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंधी की तरह सामने आए हैं. फॉर्मेट टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी 20 उनका बल्ला विपक्षी गेंदबाजों पर हमेशा भारी पड़ रहा है और वे अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को मैच जीता रहे हैं. उदाहरण के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल हमारे सामने है. इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में खतरनाक दिखे हेड वनडे में भी गेंदबाजों पर कोई रहम दिखाने के मूड में नहीं हैं और पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ा दिया है.

Advertisment

हेड का तूफानी शतक

ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में महज 92 गेंद पर शतक लगा दिया. वनडे क्रिकेट में .ये उनका छठा शतक था. खबर लिखे जाने तक हेड ने 107 गेंदों पर 3 छक्के और 19 चौके लगाते हुए 123 रन बना लिए थे. उनके साथ मार्नस लाबुशेन 15 पर नाबाद हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 316 रन के लक्ष्य का पीछ कर रही है. ऑस्ट्रेलिया 34 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बना चुकी है. 

बेन डकेट शतक से चूके थे 

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रमुख गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए. 90 गेंद पर जब वे 95 के स्कोर पर खेल रहे थे. उस समय उनका शतक तय लग रहा था और इंग्लैंड का स्कोर भी 330 से 340 के आस पास जाता दिख रहा था लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन की गेंद पर डकेट उन्हीं को कैच दे बैठे और अपने दूसरे वनडे शतक से सिर्फ 5 रन से दूर रह गए.  

इंग्लैंड की पारी पर नजर 

बेन डकेट के 95 रन के अलावा विल जैक्स ने 62 रन की पारी खेली. इन्हीं दोनों की वजह से इंग्लैंड 315 के स्कोर तक पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर ए़डम जांपा और मार्नस लाबुशेन ने शानदार गेंदबाजी की. जांपा ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि लाबुशेन ने 6 ओवर में 39 रन दकेर 3 विकेट लिए. ट्रेविस हेड को 2 विकेट मिले.  इसके अलावा बेन ड्वारह्विस को 1 और मैट शॉट के 1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-   Babar Azam: बाबर आजम ने लगाया शतक, विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

ये भी पढ़ें-  Sanju Samson: शतक के करीब संजू सैमसन, दमदार पारी से इंडिया डी को संभाला

ये भी पढ़ें-  Viral Video: 'इनको बाबर-बाबर करने दो....', सरफराज अहमद ने Babar Azam के सामने ही कर दी भारी बेइज्जती

Travis Head cricket news in hindi travis head century ENG vs AUS
      
Advertisment