ICC की ओर से जिम्बाब्वे को बैन करने पर खेल मंत्री का ट्वीट, कहा- सरकारी हस्तक्षेप नहीं

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खेल एवं मनोरंजन आयोग (एसआरसी) ने जून में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और देश में क्रिकेट संचालन के लिये अंतरिम समिति गठित की थी.

author-image
vineet kumar1
New Update
ICC की ओर से जिम्बाब्वे को बैन करने पर खेल मंत्री का ट्वीट, कहा- सरकारी हस्तक्षेप नहीं

ICC की ओर से जिम्बाब्वे को बैन करने पर खेल मंत्री का ट्वीट

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की खेल मंत्री क्रिस्टी कावेंट्री ने शुक्रवार को क्रिकेट मामलों में सरकारी हस्तक्षेप से इन्कार किया और कहा कि जिस आयोग ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट (जेडसी) को भंग किया वह ‘सार्वजनिक संस्था’ है. आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को विश्व की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के संविधान का उल्लंघन करने के लिये निलंबित कर दिया था. इस फैसले के बाद देश के प्रभावित क्रिकेटरों के प्रति लोगों की सहानुभूति उभर आयी है.

Advertisment

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खेल एवं मनोरंजन आयोग (एसआरसी) ने जून में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और देश में क्रिकेट संचालन के लिये अंतरिम समिति गठित की थी. यही कारण था कि आईसीसी (ICC) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट को निलंबित किया.

दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक कावेंट्री ने इस संबंध में कई ट्वीट किये. उन्होंने कहा, 'किसी तरह का सरकारी हस्तक्षेप नहीं है @आईसीसी (ICC).'

और पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम का किया ऐलान, कोच को हटाया

कावेंट्री ने कहा कि देश में खेल के संचालन के लिये सुशासन की जरूरत थी.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैं बहुत परेशान हूं कि आईसीसी (ICC) के फैसले से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाड़ी प्रभावित होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिये जेडसी में सुशासन की जरूरत है. इसको लेकर किये गये किसी भी फैसले का असर खिलाड़ियों पर नहीं पड़ना चाहिए. '

कावेंट्री ने आगे लिखा है, 'खेल मंत्री ने एसआरसी बोर्ड गठित किया (आईसीसी (ICC) इसके सरकारी हस्तक्षेप नहीं मानती). एसआरसी सरकार नहीं है, वह सार्वजनिक संस्था है.'

और पढ़ें: संन्यास को लेकर एमएस धोनी के बचपन के दोस्त ने बताई दिल की बात, बताया- कब कहेंगे अलविदा

अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह पुरूष और महिला दोनों टीमों के कप्तानों से मुलाकात करेंगी.

Source : BHASHA

Kirsty Coventry OLYMPIC MEDALISTS Ministry of Sport Zimbabwe Cricket in Zimbabwe
      
Advertisment