IND vs ZIM: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, सिकंदर होंगे कप्तान

IND vs ZIM: जिम्ब्बावे ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम ने सिकंदर रजा को कप्तान बनाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Zimbabwe Team vs India

Zimbabwe Team( Photo Credit : Social Media)

IND vs ZIM T20 Series Squad : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सिकंदर रजा को कप्तानी सौंपी गई है. जिम्बाब्वे की टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है. इससे पहले BCCI ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को दी है. बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी.

Advertisment

रेयान बर्ल और क्रेग इरविन को नहीं मिली जगह

जिम्बाब्वे की टीम में ब्रैंडन मावउता, वेस्ली माधेवीरे और तेंदई छतारा की वपासी हुई है. वहीं टीम में रेयान बर्ल, जोएलॉर्ड गुमबाई और एनिस्ले एंडलु को टीम में जगह नहीं मिली है. जिम्बाब्वे की इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पाकिस्तानी मूल के अंतुम नकवी को मौका मिला है. नकवी पिछले साल जनवरी में फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 300 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव! अचानक BCCI को लेना होगा फैसला

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 3 फाइनल का वो 3 कैच जो भारत को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, कपिल देव से...सूर्या तक की कहानी

Source : Sports Desk

india vs Zimbabwe IND vs ZIM T20I Series Squad IND vs ZIM T20I Series Zimbabwe Team For T20I Series Against India Indian Cricket team Sikandar Raza Zimbabwe Cricket Team
      
Advertisment