Advertisment

जिम्बाब्वे ने USA को हराकर रचा इतिहास, टूटते-टूटते बचा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

USA को 304 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
zimbabwe beat USA by 304 runs and made history

zimbabwe beat USA by 304 runs and made history( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ICC वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने यूएस की टीम को हराकर सुपर-6 में एंट्री कर ली है. मगर, जिम्बाब्वे की जीत का डंका इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में बज रहा है, क्योंकि 304 रनों की इस जीत से टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. रनों के मामले में वनडे क्रिकेट में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, नंबर-1 पर भारतीय टीम है, जिसने श्रीलंका को 317 रनों से मात दी थी. 

जिम्बाब्वे ने 304 रन से जीता मैच

टॉस जीतकर USA ने गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने कप्तान सीन विलिम्स की 174 रनों की शतकीय पारी की मदद से 408 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया. पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA की टीम 104 के स्कोर पर ही सिमट गई और जिम्बाब्वे ने 304 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस जीत ने ना केवल टीम को सुपर-6 में पहुंचाया है बल्कि इतिहास में सुनहरे अक्षरों से नाम भी दर्ज कराया है. 

ये भी पढ़ें : 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों को कितनी सैलरी देता था BCCI, यकीन करना मुश्किल

टूटते-टूटते बचा भारत का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने USA को 304 रनों से हराकर बड़ा कारनामा किया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस लिस्ट में भारत का नाम पहले नंबर पर है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 317 रनों से जीत दर्ज की थी. आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं :-

317 - भारत बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023

304 - जिम्बाब्वे बनाम USA , हरारे, 2023

290 - न्यूजीलैंड बनाम आईआरई, एबरडीन, 2008

275 - ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजी, पर्थ, 2015

272 - एसए बनाम ज़िम, बेनोनी, 2010

जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका ZIM vs USA Latest यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Sean Williams ICC World Cup 2023 ODI Record ZIM vs USA WC 2023 Qualifiers
Advertisment
Advertisment
Advertisment