New Update
yuzvendra chahal video is going viral pushpa movie india vs srilanka( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
yuzvendra chahal video is going viral pushpa movie india vs srilanka( Photo Credit : Twitter)
IND vs SI : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को वनडे के साथ टी20 मैचों में भी सूपड़ा साफ़ कर दिया. अब टीम की नजर 24 फरवरी से श्रीलंका के साथ हो रही सीरीज पर है. भारतीय टीम श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 2 वन डे की सीरीज खेलेगी. टीम की तैयारी भी पूरी हो चुकी हैं. सभी प्लेयर्स पहले टी20 मैचों के लिए लखनऊ भी जा चुके हैं. इसी बीच चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो चहल के साथ नवदीप सैनी और हरप्रीत बरार भी नजर आ रहे हैं. पहले आप इस वीडियो को देखें
तीनों ही प्लेयर्स फिल्म पुष्पा के डायलॉग पर वीडियो बना रहे हैं. साथ ही राजस्थान की टीम ने भी इसे अपने अकाउंट से शेयर किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पुष्पा का ये डायलॉग देसी के साथ विदेशी प्लेयर्स पर छाया हुआ है. विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो इसमें डेविड वार्नर के साथ राशिद खान भी शामिल है.
दौरे की बात करें तो पहला टी20 24 फरवरी को और 26 फरवरी के दिन दूसरा और 27 फरवरी के दिन तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं इसके बाद 4 से 8 मार्च पहला टेस्ट मैच और 12 से 16 मार्च दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.