Yuzvendra chahal spoke on rajasthan royals in ipl( Photo Credit : Social Media)
2 सीजन तक चुप रहने के बाद अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के उस धोखे के बारे में सारा कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है. आरसीबी ने पहले तो चहल से वादा किया की वो उन्हें ऑक्शन में खरीदेंगे, लेकिन वक्त आने पर मुकर गए और जब ऑक्शन हॉल में चहल का नाम आया, तो दिखावे के लिए भी उन्होंने एक भी बोली नहीं लगाई. नतीजन राजस्थान रॉयल्स ने क्वालिटी स्पिनर को 6.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. हालांकि, अब RR के खेमे में शामिल होने को लेकर चहल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है और अपनी ग्रोथ के बारे में बताया है.
ऑक्शन में हो सकता है कुछ भी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2023 में एक भी बिड नहीं लगाई. युजी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, उन्होंने मुझसे वादा किया था कि जब आप ऑक्शन में आएंगे तो आपको टीम में शामिल करने के लिए हरसंभव बोली लगाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस बात को लेकर मेरे अंदर गुस्सा था. ऑक्शन में जब आप जाते हो तो वहां कुछ भी हो सकता है. मैं नाराज था, चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान है. जब मेरा चिन्नास्वामी में मैच हुआ तो मैंने किसी से बात नहीं किया. ऑक्शन ऐसी चीज है, जहां कुछ भी पॉसिबल है. लेकिन फिर मुझे भी यही लगा की जो भी होता है, वो अच्छे के लिए ही होता है.
ये भी पढ़ें :किस अनारकली के कॉल से खुश हो रहे हैं रोहित, रितिका ने खोल कर रख दी पोल
RR आने से हुआ चहल को फायदा
युजवेंद्र चहल एक बेहतरीन स्पिनर हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपये में चहल को अपने साथ जोड़ा. इसके बाद खेले गए दोनों ही सीजन में गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी के भरोसे को बरकरार रखा. युजी ने राजस्थान के खेमे में शामिल होने को लेकर कहा, राजस्थान में आकर एक फायदा जरूरत हुआ है कि मैं एक डेथ बॉलर बन गया हूं. मेरी यहां आकर क्रिकेट ग्रोथ 5-10% बढ़ी है.