logo-image

तो क्या कोरोना की वजह से धोनी ने लिया संन्यास, जानें क्या बोले युजवेंद्र चहल

धोनी क्रिकेट जगत में इकलौते कप्तान है जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफियां जीती है. उन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Updated on: 18 Aug 2020, 08:17 PM

नई दिल्ली:

भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास में कोविड-19 की भी भूमिका रही. उन्होंने कहा कि अगर महामारी के कारण टी20 विश्व कप नहीं टलता तो यह पूर्व कप्तान उसमें खेल सकता था. धोनी क्रिकेट जगत में इकलौते कप्तान है जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्राफियां जीती है. उन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें- धोनी की कप्तानी कौशल को पहले ही परख चुके थे तेंदुलकर, बीसीसीआई से कही थी ये बात

धोनी ने एकदिवसीय में अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले विश्व कप में वह खेल सकते है लेकिन इस वैश्विक महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को 2022 तक टाल दिया गया. चहल ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘धोनी के संन्यास में कोरोना (वायरस) का भी हाथ है, अगर ऐसी स्थिति नहीं होती तो वह विश्व कप (टी20) भी खेलते.’’

ये भी पढ़ें- दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने सुरेश रैना की तारीफ में कही ये बड़ी बात

चहल ने कहा कि धोनी अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल सकते थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी चाहता हूं कि वह खेले.’’ भारत के लिए 52 एकदिवसीय और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले चहल ने कहा, ‘‘धोनी के कारण मुझे और कुलदीप यादव को सफलता मिली. विकेट के पीछे से वह हमारी काफी मदद करते थे. अगर धोनी रहते है तो मेरा 50 प्रतिशत काम खुद ही हो जाता था. धोनी को पहली गेंद से पहले ही पिच के बारे में पता रहता था. जब धोनी नहीं रहते है तो हमें पिच की प्रकृति को समझने में दो ओवर लग जाते हैं.’’