युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ की शादी, देखें तस्वीरें 

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है.  अब से कुछ ही देर पहले युजवेंद्र चहल ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, इसके कुछ ही देर बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई.

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है.  अब से कुछ ही देर पहले युजवेंद्र चहल ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, इसके कुछ ही देर बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
yuzvendra chahal

yuzvendra chahal ( Photo Credit : yuzvendra chahal Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आज ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है.  अब से कुछ ही देर पहले युजवेंद्र चहल ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, इसके कुछ ही देर बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई. हालांकि युजवेंद्र चहल ने अगस्त में ही धनश्री वर्मा के साथ सगाई कर ली थी, लेकिन इसके बाद युजी चहल आईपीएल 2020 में खेलने के लिए यूएई रवाना हो गए थे. और उसके बाद वहीं से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जहां वे ऑस्ट्रेलिया के साथ वन डे और टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह का साथ छोड़ मो. शमी करेंगे आराम, जानिए कब लौटेंगे भारत 

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आठ अगस्त को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उन्होंने सगाई कर ली है. भारतीय टीम के इस स्पिनर ने गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि हम लोगों ने हां कहा, अपने परिवार वालों के बीच. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में एक इनिंग में पांच विकेट हासिल किए. चहल टी-20 और वनडे में 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने जबकि टी-20 में सबसे 50 विकेट लेने का कारनामा भी चहल ने किया है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 52 वनडे, 42 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 91 और 55 विकेट लिए हैं. 

Source : Sports Desk

Dhanashree Verma yuzvendra chahal yuzvendera Chahal
Advertisment