चहल-धनश्री की जोड़ी थी सबसे क्यूट, PHOTOS देख मान जाएंगे आप
कोविड-19 के दौरान युजवेंद्र चहल ने ऑनलाइन डांस क्लास ज्वॉइन की, जहां धनश्री डांस सिखाती थीं.
चहल को धनश्री भा गईं और उन्होंने सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
धनश्री ने सबसे पहले ये बात अपनी मम्मी को बताया और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी रचाई.
धनश्री को हमेशा चहल के साथ देखा जाता.
आईपीएल के मैचों में धनश्री को चहल को चियर करते देखा गया.
चहल भी धनश्री को सपोर्ट करने के लिए डांस शो तक पहुंच गए थे.
मगर, पिछले कुछ वक्त से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी नहीं करते.
चहल और धनश्री का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है.