Yuzvendra Chahal: धनश्री से तलाक ले रहे हैं युजवेंद्र चहल? लेटेस्ट पोस्ट में हो गया क्लीयर

Yuzvendra Chahal: क्या सच मुच युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक ले रहे हैं? ये सवाल इस वक्त हर किसी के मन में है. मगर, युजी के पोस्ट ने काफी हद तक सब क्लीयर कर दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. फैंस लगातार इस कपल के रिश्ते पर रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच युजी चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट से चहल के दिल का हाल भी साफ पता चल रहा है.

Advertisment

चहल की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अलग होने वाले हैं. इस मामले पर रोजाना कोई ना कोई अपडेट सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है. लेकिन, अब इस बीच युजी ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसके बाद अब फैंस को ये क्लीयर हो गया ही वह जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. 

d5d91d40-9a4a-4893-a39d-41a8e61c2368

Yuzvendra Chahal ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा है कि, Silence is a profound melody, for those who can hear it above all the noise. हिंदी में इसका मतलब है कि आपकी चुप्पी एक ऐसी मैलोडी है, जिसे शोर से भी ऊपर सुन सकते हैं.

तलाक की हैं खबरें

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सवालों के घेरे में है. इस सबकी शुरुआत तब हुई थी, जब धनश्री ने अपने नाम के आगे से चहल का सरनेम हटाया था. हालांकि, फिर मामला ठंडा पड़ गया था. लेकिन, फिर युजी ने हाल ही में धनश्री के साथ की अपनी सारी फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए. इतना ही नहीं देखा जा सकता है की धनश्री और चहल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी नहीं करते और तो और धनश्री के बर्थडे पर चहल ने कोई पोस्ट भी शेयर नहीं किया था.

सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

धनश्री और Yuzvendra Chahal के डिवोर्स को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई धनश्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है, तो वहीं कोई चहल को कुसूरवार ठहरा रहा है. मगर, इस कपल ने अब तक इस मामले में चुप्पी साधी हुई है.

ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma Net Worth: धनश्री को नहीं चहल के पैसों की जरूरत, खुद की नेट वर्थ है इतनी ज्यादा

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: ऑनलाइन हुआ प्यार फिर रचाई शादी, ऐसी है चहल और धनश्री की लव स्टोरी

 

yuzvendra chahal cricket news in hindi sports news in hindi युजवेंद्र चहल
      
Advertisment