Breaking News LIVE: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक आज, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी रहेंगे शामिल
चंडीगढ़: हरियाणा में आठ नगर निगमों और 72 नगर पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी
किडनी और लिवर के लिए संजीवनी है सिंहपर्णी, जाने इसके फायदे क्या
इटली ने क्रिकेट में लहराया परचम, अपने से मजबूत टीम को दी शिकस्त, विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब
Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर क्या है बेलपत्र चढ़ाने का नियम, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो मिलेगा महादेव का आशीर्वाद
'मेरा इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत,' कैंटीन में मारपीट पर विधायक संजय गायकवाड़ की सफाई
एमएलसी 2025 : यूनिकॉर्न्स को हराकर क्वालीफायर-2 में एमआई न्यूयॉर्क
पोन मनिकवेल की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट का आदेश, सीबीआई को आरोपपत्र सौंपने के निर्देश
कर्नाटक: विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी पर ईडी का शिकंजा, बेंगलुरु में 5 ठिकानों पर छापेमारी

लॉर्डस में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में एक ओर जहां बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करके रिकॉर्ड बना दिया. 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में एक ओर जहां बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करके रिकॉर्ड बना दिया. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
yuzvendra chahal

Yuzvendra Chahal( Photo Credit : google search)

युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में चार विकेट चटकाए. वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में 246 रन पर आउट हो गई. युजवेंद्र चहल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्री बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट चटकाए. चहल ने सबसे पहले बेयरेस्टो को बोल्ड किया. इसके बाद जो रूट को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद बेन स्टोक्स को भी एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद अंत में मोइन अली को रवींद्र जडेजा के हाथों के कैच कराया. इसी के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. वह इस मैदान पर वनडे मैच में चार विकेट लेने वाले सबसे पहले भारतीय बन गए. वनडे में इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ इस पिच पर वनडे में 12 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं. चहल से पहले यही सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. अमरनाथ के अलावा आशीष नेहरा 26 रन देकर तीन विकेट और हरभजन 28 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें: IND vs WI T20 Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट-बुमराह को मिला आराम

बता दें कि इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. वहीं, टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 46 रन बनाए. इस दौरान, रॉय (23) को हार्दिक ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए जो रूट और बेयरस्टो भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 72 रनों पर दूसरा झटका दिया, जब 14.4 ओवर में चहल ने बेयरस्टो (38) को बोल्ड कर दिया. चहल ने रूट (11) को पवेलियन भेज कर अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कीं, जिससे इंग्लिश टीम का स्कोर 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 82 रन बनाए. अगले ओवर में शमी ने कप्तान जोस बटलर (4) को चलता किया. टीम को संकट से निकालने का काम बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने किया, क्योंकि दोनों ने मिलकर 21 ओवर के बाद टीम को स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 21.3 ओवर में चहल की फिरकी में स्टोक्स (21) भी फंसकर एलबीडब्ल्यू हो गए. 102 रन पर ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इस बीच लड़खड़ाती पारी को लिविंगस्टोन और मोईन अली ने संभालते हुए चौके-छक्के लगाए. दोनों के बीच होती लंबी साझेदारी (45 गेंदों में 46 रन) को पांड्या ने तोड़ा, जब लिविंगस्टोन (33) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया, जिससे इंग्लैंड ने 29 ओवर में 148 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया. अंत में 246 पर पूरी पारी सिमट गई. 

yuzvendra chahal
      
Advertisment