युवराज सिंह ने कहा- विश्व कप में धोनी की मौजूदगी बेहद ही अहम

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) का मानना है कि इस साल होने वाले विश्व कप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) का मार्गदर्शन भारत के लिए काफी अहम होगा.

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) का मानना है कि इस साल होने वाले विश्व कप में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) का मार्गदर्शन भारत के लिए काफी अहम होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
युवराज सिंह ने कहा- विश्व कप में धोनी की मौजूदगी बेहद ही अहम

धोनी के साथ युवराज सिंह (फोटो: पीटीआई)

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) का मानना है कि इस साल होने वाले विश्व कप (Cricket World Cup) में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni) का मार्गदर्शन भारत के लिए काफी अहम होगा. आईसीसी क्रिकेट (cricket) डॉट कॉम ने युवराज के हवाले से लिखा, 'मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट (cricket) ज्ञान शानदार है. एक विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर नजर रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है. वह एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. वह हमेशा युवा खिलाड़ियों और विराट कोहली (Virat Kohali) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'इसलिए मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है. आस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं.'

भारतीय क्रिकेट (cricket) में सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप और 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जिताया था.

बल्लेबाजी और कीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा धोनी अहम मौकों पर गेंदबाजों को भी सलाह देने की क्षमता रखते हैं.

इसे भी पढ़ें: IPL के दौरान सिर्फ पुरुष क्रिकेटर्स ही नहीं महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल, जानें कब और कहां होंगे मैच

वर्ष 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें भारत के लिए खेलते देखकर उत्साहित हूं. यह देखना शानदार है कि उन्होंने कितना सुधार किया है. वह घरेलू क्रिकेट (cricket) में बेहतरीन प्रदर्शन करके यहां तक पहुंचे हैं.'

Source : IANS

MS Dhoni Yuvraj Singh Cricket cricket world cup virat kohali
Advertisment