Yuvraj Singh के बेटे का नाम ट्रेंड में, इन खिलाड़ियों ने अपने बच्चों का नाम रखा है यूनिक

युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने अपने बेटे का नाम 'ओरियन कीच सिंह' (Orion Keech Singh) रखा है. युवराज सिंह के बेटे का नाम सुनने में ही अनोखा लगा रहा है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Yuvraj Singh Son Orean Keech Singh

Yuvraj Singh Son Orean Keech Singh ( Photo Credit : Twitter)

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कल फॉदर्स डे के मौके पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया. युवराज सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से फैंस को इसकी जानकारी दी. जब से युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है, तभी से सोशल मीडिया पर नाम टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने अपने बेटे का नाम 'ओरियन कीच सिंह'  (Orion Keech Singh) रखा है. युवराज सिंह के बेटे का नाम सुनने में ही अनोखा लगा रहा है. 

Advertisment

वर्ल्ड कप 2011 के विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. फैंस युवराज सिंह के बेटे की तस्वीरों को देखकर खूब लाइक कर रहे हैं. क्रिकेट जगत में युवराज ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने अपने बेटे का नाम यूनिक रखा है. इससे पहले भी खिलाड़ी अपने बच्चों का नाम यूनिक रख चुके हैं.  

चाहे टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हों या फिर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपने बच्चे का नाम यूनिक रखा है. विराट कोहली ने अपनी बच्ची का नाम वामिका (Vamika) रखा है. फैंस को कोहली की बच्ची का भी नाम खूब पसंद है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बच्ची का नाम समायरा (Samayara) रखा है. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को मिल गया राहुल का विकल्प! रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

भारतीय टीम (Team India) को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी अपनी बेटी का नाम हटकर रखा है. एमएस धोनी ने अपनी बेटी का नाम 'जीवा' (Jeeva) रखा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sovrav Ganguly) ने अपनी बेटी का नाम सना रखा है. वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के दो बेटे हैं. उन्होंने दोनों के ही नाम अलग हटकर रखे हैं. सहवाग के बेटों के नाम आर्यवीर और वेदांत रखा है.

yuvraj singh son samaraya Vamika Veteran India cricketers children names Yuvraj singh son orean keech singh Rohit Sharma Yuvraj Singh Virat Kohli
      
Advertisment