yuvraj singh reveal how virat kohli help him to return in team india( Photo Credit : Social Media)
Yuvraj Singh का नाम सुनते ही सभी के दिमाग में उनकी वो 6 बॉल पर 6 छक्कों वाली इमेज दिमाग में आ जाती है. टीम इंडिया के दिग्गजों में गिने जाने वाले युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को रिटायरमेंट लिया था. मगर, इससे पहले वह कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हालांकि, अब युवराज ने कुछ पुराने राज खोले हैं और बताया है की उनकी वापसी में विराट कोहली का बड़ा हाथ था. क्योंकि विराट ही थे, जिन्होंने वापसी के वक्त युवी का सपोर्ट किया था.
Virat Kohli ने की थी युवराज की मदद
Yuvraj Singh ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था. इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. मगर, फिर युवी के करियर पर ब्रेक लगा, क्योंकि उन्हें कैंसर हो गया था. मगर, वह हारे नहीं और कैंसर से लड़कर मैदान पर वापस लौटे.
अब अपनी वापसी को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, 'जब मैंने टीम इंडिया में वापसी की, तब विराट कोहली ने मेरा बहुत सपोर्ट किया था. अगर उन्होंने मेरा सपोर्ट नहीं किया होता, तो मेरी वापसी पॉसिबल नहीं थी. मगर, तब धोनी थे, जिन्होंने मुझे 2019 को लेकर सही इमेज दिखाई. उन्होंने बताया की सिलेक्टर्स उनके बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने मुझे सही इमेज दिखाई और चीजें काफी क्लीयर कीं. उसने उतना किया, जितना वो कर सकता था.'
ये भी पढ़ें : 4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास
2011 तक धोनी को था मुझपर भरोसा
युवराज सिंह ने आगे कहा, 'पता है वर्ल्ड कप 2011 तक एमएस धोनी को मुझपर काफी भरोसा था और वो हमेशा कहते थे की तुम मेरे खास खिलाड़ी हो. मगर, बीमारी के बाद वापस आने पर मेरा गेम बदल गया था और टीम में भी कई बदलाव हो गए थे. जहां तक 2015 वर्ल्ड कप की बात है, तो आप किसी एक चीज पर सवाल नहीं उठा सकते. यह एक बहुत ही पर्सनल कॉल है.'