Advertisment

युवराज सिंह की ऐसी विदाई पर ये बोले कपिल देव, अपनी ऑलटाइम 11 में दी जगह

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
युवराज सिंह की ऐसी विदाई पर ये बोले कपिल देव, अपनी ऑलटाइम 11 में दी जगह

युवराज सिंह का फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव का कहना है कि वह दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम में जगह देंगे और उन्हें मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद दुनियाभर के खलड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

कपिल ने 'अपने 11 फैंटसी लीग' के लॉन्च के मौके पर कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि युवराज बहुत बेहतरीन क्रिकेटर हैं. अगर मैं भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम बनाऊंगा तो युवराज को उसमें जरूर शामिल करूंगा क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं."

यह भी पढ़ें: टीम को जब जरूरत थी, तब युवराज चैम्पियन बनकर सामने आए : सचिन तेंदुलकर

कपिल ने कहा, "युवराज जैसे खिलाड़ी को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए. मैं यह देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली है. हमें देश में युवराज जैसे लीडर चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श मानती है और उन्होंने अपने करियर में जो भी सफलता हासिल की उसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: चोटिल 'गब्बर' की जगह लेगा ये खिलाड़ी, BCCI की तरफ से जल्द आ सकता है बुलावा

युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इस लीग में आ सकते हैं नजर

चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.

इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं.

Father Yograj Singh Yuvraj Singh Retirement ICC Indian Cricket team Yuvraj Singh Kapil Dev Yuvraj Singh Record In Odi And T 20 Cricker
Advertisment
Advertisment
Advertisment