/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/harbhajan-yuvraj-25.jpg)
हरभजन सिंह ने की संजू सैमसन की वकालत, युवराज सिंह ने उड़ाया मजाक
भारत की दो विश्व कप जीत के हीरो रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुक्रवार को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) द्वारा नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर किए गए ट्वीट पर मजाकिया लहजे में जवाब दिया. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारतीय टीम में जारी नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज का संजू सैमसन (Sanju Samson) सही समाधान हो सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडिया-ए से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 36 रनों से जीत दिलाई.
और पढ़ें: SL vs NZ: लसिथ मलिंगा ने बचाई श्रीलंका की लाज, न्यूजीलैंड को 37 रनों से हराया
इस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट किया, 'वनडे में नंबर-4 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) क्यों नहीं.. उनके पास अच्छी तकनीक है, खेल की समझ है. आज दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अच्छा खेले.'
अपने दोस्त के ट्वीट पर जवाब देते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लिखा, 'टीम का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत है भाई, उन्हें नंबर-4 के बल्लेबाज की जरूरत नहीं है.' इसके साथ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हंसने वाली इमोजी लगाई.